Jhanak Spoiler: झनक गांव में पैसे कमाने के लिए करेगी ये काम, फिर होगा मुसीबत से सामना
स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब आप देखेंगे कि पराशर झनक को अब दुनिया से लड़ना सिखाएगा। झनक एक बार फिर मुसीबत में फंसेगी। इस बार उसे बचाने के साथ पराशर झनक पर गुस्सा करेगा।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब तक आपने देखा कि पराशर ने सारे गांव वालों के सामने झनक की बच्ची को अपना लेता है। वो कहता है कि वो झनक के साथ दूसरे घर में रहेगा। पराशर का ये फैसला जानने के बाद कनिका और बुरी तरह भड़क जाती है। वो सबके सामने पराशर और झनक को बुरा भला कहेगी। इसके बाद पराशर कनिका को शांत कराने की कोशिश करेगा।
झनक को सलाह देगा पराशर
पराशर जब झनक से अलग से मिलने जाएगा तो झनक उसपर बहुत गुस्सा करेगी। पराशर उसे समझाने की कोशिश करेगा कि उसने जो किया वो क्यों किया। झनक बड़ी मुश्किल से पराशर की बात को समझेगी। पराशर झनक को सलाह देगा कि उसे गांव की बाकी लड़कियों और कनिका के साथ दोस्ती करनी पड़ेगी ताकि वो शांति से उस गांव में रह सके।
फिर मुसीबत में फंसेगी झनक
पराशर झनक से कहेगा कि एक बार जब उसकी बच्ची बड़ी हो जाएगी तो वो इस गांव को छोड़कर जा सकती है। वो उन दोनों को नहीं रोकेगा। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक टोकरियां बनाने का काम शुरू करेगी। वो खेत में जब टोकरी बेचने जाएगी तो उसके साथ एक शख्स गंदी हरकत करने की कोशिश करेगा।
झनक को मुसीबत में देख पराशर उसे बचाना आएगा। वो झनक को संभालेगा। झनक बुरी तरह रो रही होगी। झनक को रोता देख पराशर उसपर नाराज हो जाएगा। वो कहेगा कि उसे रोने की जरूरत नहीं है। उसे आंखों में गुस्सा लाना होगा अगर उसे इस दुनिया में रहना है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पराशर के साथ रहकर झनक की पर्सनालिटी में आएगा बदलाव?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।