Box Office Collection Raid 2 Kesari Chapter 2 Hit and Retro Total Business in India Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर किसका कैसा हाल, किसने पकड़ी रफ्तार और इसकी चाल सुस्त?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBox Office Collection Raid 2 Kesari Chapter 2 Hit and Retro Total Business in India

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर किसका कैसा हाल, किसने पकड़ी रफ्तार और इसकी चाल सुस्त?

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अभी अजय देगवन से लेकर सनी देओल और साउथ के 2 बड़े स्टार्स की फिल्में भी एक साथ मौजूद हैं। लेकिन कमाई के मामले में कौन कमाल कर रही है और किसकी रफ्तार किससे है आगे, चलिए जानते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर किसका कैसा हाल, किसने पकड़ी रफ्तार और इसकी चाल सुस्त?

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी एक ही वक्त पर कई फिल्में एक साथ मौजूद हैं। जहां एक तरफ सनी देओल की 'जाट' कई हफ्तों से सिनेमाघरों में टिकी हुई है, वहीं दूसरी तरफ 'रेड-2' और 'रेट्रो' जैसी फिल्मों ने नई एंट्री मारी है। अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर-2' भी बॉक्स ऑफिस पर फैंस को इंप्रेस कर पाने में कामयाब रही है। लेकिन कमाई के मामले में अभी किसका कैसा है हाल? चलिए समझते हैं।

लोगों को नहीं भाई अजय देवगन की रेड-2

अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड-2' की कमाई में दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ओपनिंग डे पर उम्मीद से बेहतर कमाई करने वाली रेड-2 के बिजनेस में दूसरे दिन 38% से ज्यादा का फॉल दिखाई पड़ा। पहले दिन 19 करोड़ 25 लाख रुपये कमाने वाले रेड-2 का दूसरे दिन का कलेक्शन महज 11 करोड़ 75 लाख रुपये रहा है।

90 करोड़ की तरफ बढ़ते 'जाट' के कदम

बात सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'जाट' की करें तो पहले हफ्ते में फिल्म ने 61 करोड़ 65 लाख रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ 10 लाख रुपये कमाए थे। तीसरे हफ्ते में यह आंकड़ा घटकर 6 करोड़ 32 लाख रुपये रह गया। फिल्म का अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 87 करोड़ 07 लाख रुपये हो चुका है।

बॉक्स ऑफिस पर टिकी है 'केसरी चैप्टर-2'

धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर-2' भी लगातार आगे बढ़ रही है। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ 75 लाख रुपये की धांसू ओपनिंग मिली थी और पहले हफ्ते में इसने 46 करोड़ 10 लाख रुपये कमा लिए थे। दूसरे हफ्ते में कमाई 28 करोड़ 65 लाख रुपये रही और शुक्रवार की 1 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई जोड़कर इसका भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक का बिजनेस 76 करोड़ रुपये हो चुका है।

साउथ की इन दो फिल्मों का कैसा है हाल?

अब बात करते हैं साउथ की 2 ऐसी फिल्मों की जिनकी रिलीज से पहले अच्छा खासा बज बना, लेकिन क्या बॉक्स ऑफिस पर वो नंबर्स में ट्रांसलेट हुआ या नहीं, चलिए समझते हैं। साउथ के स्टार एक्टर सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म 'रेट्रो' को IMDb पर 8.7 रेटिंग मिली है। रिलीज डेट पर फिल्म 19 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की, लेकिन दूसरे ही दिन यह आंकड़ा गिरकर 7 करोड़ 50 लाख रह गया। अभी तक की कुल कमाई- 26 करोड़ 75 लाख रुपये रही है। फिल्म 'हिट' की बात करें तो रिलीज डेट पर 21 करोड़ कमाने के बाद दूसरे दिन बिजनेस घटकर 10 करोड़ रुपये रह गया है। इस तरह कुल कमाई 31 करोड़ हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।