Top 10 Richest Actors 2025 Bollywood Biggest Star Shah Rukh Khan Beats Hollywood Stars Brad George Clooney दुनिया के 10 सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में सिर्फ एक इंडियन एक्टर, ब्रैड पिट को छोड़ा पीछे, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Top 10 Richest Actors 2025 Bollywood Biggest Star Shah Rukh Khan Beats Hollywood Stars Brad George Clooney

दुनिया के 10 सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में सिर्फ एक इंडियन एक्टर, ब्रैड पिट को छोड़ा पीछे

दुनिया के 10 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट एक मैगजीन ने जारी की है। इस लिस्ट में एक बॉलीवुड स्टार का नाम शामिल है। इस एक्टर ने नंबर चार पर अपनी जगह बनाई है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
दुनिया के 10 सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में सिर्फ एक इंडियन एक्टर, ब्रैड पिट को छोड़ा पीछे

हॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ कई और काम भी करते हैं जिसकी वजह से वो मोटा पैसा कमाते हैं। दुनिया में कई सितारे ऐसे हैं जिनके पास बेशुमार दौलत है। अब दुनियाभर के 10 सबसे अमीर सितारों की एक लिस्ट जारी हुई है। इस लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय स्टार का नाम शामिल है और वो नाम किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का है।

Esquire नाम की एक मैगजीन ने दुनिया के 10 सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने हॉलीवुड के बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर चार पर अपनी जगह बना ली है। इस लिस्ट में नंबर 1 पर हॉलीवुड एक्टर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर का नाम है।

अर्नोल्ड श्वार्जनेगर: लिस्ट में पहले नंबर पर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर का नाम है। अर्नोल्ड श्वार्जनेगर एक ऑस्ट्रेलियन और अमेरिकन एक्टर हैं। मैगजीन के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 1.49 बिलियन डॉलर है।

ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन: लिस्ट में दूसरे नंबर पर ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन का नाम है। ड्वेन एक अमेरिकन एक्टर और प्रोफेशनल रेसलर हैं। ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन की नेटवर्थ 1.19 बिलियन डॉलर है।

टॉम क्रूज: लिस्ट में तीसरे नंबर पर टॉम क्रूज का नाम है। टॉम क्रूज एक अमेरिकी एक्टर हैं जो 'मिशन: इम्पॉसिबल' और 'टॉप गन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। टॉम क्रूज की नेटवर्थ 891 मिलियन डॉलर है।

शाहरुख खान: चौथे नंबर पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान है। शाहरुख खान की नेटवर्थ 876.5 मिलियन डॉलर है।

जॉर्ज क्लूनी: लिस्ट में 5वें नंबर पर अमेरिकन एक्टर और फिल्ममेकर जॉर्ज क्लूनी का नाम है। उनकी नेटवर्थ 742.8 मिलियन डॉलर है।

टॉप 10 में इन एक्टर्स का भी नाम

लिस्ट में छठे नंबर पर रॉबर्ट डी नीरो का नाम है। उनकी नेटवर्थ 735.35 मिलियन डॉलर है। लिस्ट में 7वें नंबर पर ब्रैड पिट का नाम है। उनकी नेटवर्थ 594.23 मिलियन डॉलर है। लिस्ट में 8वें नंबर पर अमेरिकन एक्टर और फिल्ममेकर टॉम हैंक्स का नाम है। उनकी नेटवर्थ 571.94 मिलियन डॉलर है। लिस्ट में 10वें नंबर पर जैकी चैन का नाम है। उनकी नेटवर्थ 557.09 मिलियन डॉलर है।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।