पहलगाम हमले के बाद बड़ा बदलाव, चार धाम यात्रा में पहली बार ऐसा इंतजाम
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए उत्तराखंड के चार धाम यात्रा को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन, 41 जोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है। यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के खुलने के साथ ही 30 अप्रैल को चार धाम यात्रा शुरू हो गई है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए उत्तराखंड के चार धाम यात्रा को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन, 41 जोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है। यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के खुलने के साथ ही 30 अप्रैल को चार धाम यात्रा शुरू हो गई है।
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा में अर्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात की हैं। यह इस तरह की पहली पहल है। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता और पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा में तैनाती के लिए अर्धसैनिक बलों की आठ कंपनियों की मांग के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आठ कंपनियों को तीर्थस्थलों और चार धाम यात्रा मार्गों पर तैनात किया गया है। यह अपनी तरह की पहली पहल है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके मद्देनजर चार धाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की तैनाती के अलावा, लगभग 6,000 पुलिस कर्मियों और प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की 17 कंपनियों को तैनात किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के प्रशिक्षित पेशेवरों को 65 से अधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है। चारों तीर्थस्थलों और यात्रा मार्गों पर करीब 2000 सीसीटीवी कैमरे निगरानी रखेंगे। अधिकारियों के अनुसार, चार धाम यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन, 41 जोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है।
यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के खुलने के साथ ही 30 अप्रैल को चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को खुल गए। बद्रीनाथ मंदिर 4 मई को खुलेगा। पिछले साल 10 मई को कपाट खुलने के बाद से 4.8 मिलियन (48 लाख) तीर्थयात्रियों ने चार धाम तीर्थस्थलों और हेमकुंड साहिब तीर्थस्थल का दौरा किया।
पिछले महीने एचटी ने चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों की क्षमता को लेकर आईआईएम रोहतक की रिपोर्ट के सुझावों पर प्रकाश डालते हुए एक समाचार प्रकाशित की थी। आईआईएम रोहतक की रिपोर्ट पिछले साल जुलाई में राज्य सरकार को सौंपी गई थी। इसे सूचना के अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से एचटी ने प्राप्त किया था। इसमें कहा गया था कि चार तीर्थस्थलों में से सबसे अधिक देखे जाने वाले केदारनाथ धाम में प्रतिदिन केवल 17894 तीर्थयात्री ही आ सकते हैं, बद्रीनाथ धाम में 15088, गंगोत्री में 9016 और यमुनोत्री में 7871 तीर्थयात्री ही आ सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।