Deepika Padukone should credit Himesh Reshammiya for giving her says Mika Singh 'दीपिका मानना पसंद नहीं करती हैं लेकिन...', मीका बोले एक्ट्रेस को हिमेश को देना चाहिए क्रेडिट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeepika Padukone should credit Himesh Reshammiya for giving her says Mika Singh

'दीपिका मानना पसंद नहीं करती हैं लेकिन...', मीका बोले एक्ट्रेस को हिमेश को देना चाहिए क्रेडिट

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि दीपिका पादुकोण को हिमेश रेशमिया को उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक देने के लिए क्रेडिट देना चाहिए। मीका ने कहा कि दीपिका ये बात कभी नहीं मानेंगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
'दीपिका मानना पसंद नहीं करती हैं लेकिन...', मीका बोले एक्ट्रेस को हिमेश को देना चाहिए क्रेडिट

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज इंडस्ट्री की सबसे सफल हिरोइनों में से एक हैं। उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्मों में आने से पहले दीपिका पादुकोण स्क्रीन पर अपना डेब्यू कर चुकी थीं। दीपिका हिमेश रेशमिया के गाने नाम है तेरा-तेरा में नजर आई थीं। अब बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने कहा है कि दीपिका पादुकोण को हिमेश रेशमिया को उन्हें ब्रेक देने के लिए क्रेडिट देना चाहिए।

दीपिका को हिमेश रेशमिया को देना चाहिए क्रेडिट

शुभांकर मिश्रा के साथ खास बातचीत में मीका सिंह ने कहा, "दीपिका इसे मानना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन उन्हें मानना चाहिए। नए लोग उनसे सीखेंगे कि इंडस्ट्री में आगे कैसे बढ़ना है।" दीपिका इंडियन आइडल 11 में गेस्ट बनकर पहुंची थीं। उस दौरान उन्होंने हिमेश रेशमिया को उन्हें मौका देने के लिए धन्यवाद दिया था। दीपिका ने कहा था कि जब वो म्यूजिक वीडियो के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थीं तो उन्हें शूटिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था। उन्होंने कहा था कि वो कभी फिल्म सेट पर नहीं गई थीं और उन्हें म्यूजिक वीडियो शूट के बारे में कुछ नहीं पता था। उन्होंने कहा था, "मैं आज जो भी कर रही हूं, मैं वो सब म्यूजिक वीडियो शूट करते वक्त सीखी थी। मुझे मौका देने के लिए धन्यवाद। आपने मुझ में तब विश्वास दिखाया था जब किसी और ने नहीं दिखाया।"

हिमेश को दी गाना गाने की सलाह

इसी खास बातचीत के दौरान मीका सिंह ने बताया कि कैसे उनकी एडवाइस पर हिमेश ने गाना शुरू किया। मीका ने कहा कि साल 2004 में वो हिमेश के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे उन्होंने हिमेश को सुझाव दिया कि उन्हें गाना गाना चाहिए। मीका ने कहा कि उनकी ये एडवाइस उन्हीं पर उलटी पर पड़ गई थी क्योंकि जब हिमेश ने गाना गाना शुरू किया, तो वो इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंच गए थे।

बाकी सिंगर्स देते थे गालियां

मीका ने आगे कहा, "उन्होंने लगातार 40 हिट्स दिए। मीका ने कहा कि उनकी सफलता से केवल सिंगर्स ही नहीं, बल्कि कंपोजर्स पर भी फर्क पड़ा था। हर कोई सोच रहा था ये सुनामी कहां से आई है। मैंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू देरी से किया क्योंकि मैं उनकी वेव को बहने देना चाहता था। अगर मैं भी उसी वक्त डेब्यू कर लेता, तो लोग तुलना करना शुरू कर देते। मीका ने बताया कि सभी सिंगर्स जब ड्रिंक के लिए मिलते थे तो उन्हें (हिमेश) गालियां देते थे। लेकिन वो बहुत टैलेंटेड हैं। वो एक महान कंपोजर हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।