YRKKH: अपना सारा सामान लेकर गोयनका हाउस शिफ्ट होगी चारू, अरमान को ये प्रॉमिस नहीं देगी अभिरा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 02 May Episode: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही, अरमान और अभिरा के बीच की प्रॉब्लम्स सुलझाने की कोशिश करेगी।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: दादी-सा से बात करने के बाद अभिरा, अरमान से बात करने जाएगी। अभिरा को अरमान तो नहीं मिलेगा, लेकिन अरमान द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियोज जरूर मिल जाएंगे। अभिरा उन वीडियोज को देख दंग रह जाएगी। अभिरा समझ जाएगी कि अरमान ऐसे बिहेव क्यों कर रहा है। अगले दिन रूही, अरमान और अभिरा को अपने कमरे में बुलाएगी। वह कहेगी कि आगे चलकर उन दोनों को साथ मिलकर पूकी को संभालना पड़ेगा इसलिए वे अभी से ही इसकी प्रैक्टिस करें।
रूही, अरमान और अभिरा को दक्ष की जिम्मेदारी देगी। दोनों मिलकर बहुत आराम से दक्ष की जिम्मेदारी संभाल लेंगे। रूही के इस कदम की वजह से अरमान और अभिरा आराम की सांस लेंगे। उन दोनों के बीच की प्रॉब्लम्स सुलझ जाएंगी। अभिरा, अरमान से कहेगी, ‘हम दोनों तो एक टीम में हैं न, टीम पूकी…फिर हम लड़ क्यों रहे हैं?’ अरमान कहेगा, ‘वादा करो अभिरा, अब से हम सिर्फ पूकी के बारे में बातें करेंगे। घरवालों की प्रॉब्लम्स के बारे में नहीं। घरवाले अपनी प्रॉब्लम्स खुद सुलझा लेंगे।’ अभिरा वादा करने से मना कर देगी। ऐसे में अरमान भड़क जाएगा।
इसके बाद दिखाया जाएगा कि चारू अपना सारा सामान लेकर गोयनका हाउस चली जाएगी। चारू को देख कियारा भड़क जाएगी। बड़े पापा भी चारू को समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन अभीर, चारू का साथ देगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब चारू के गोयनका हाउस शिफ्ट होने की बात दादी-सा को पता चलेगी तब क्या होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।