Hospital worker shot dead in Patna firing creates panic in the area पटना में अस्पताल कर्मी की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े फायरिंग से इलाके में दहशत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHospital worker shot dead in Patna firing creates panic in the area

पटना में अस्पताल कर्मी की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े फायरिंग से इलाके में दहशत

पटना के जक्क्नपुर थाना क्षेत्र में अमित कुमार नाम के शख्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जो फोर्ड हॉस्पिटल में स्टाफर था। पुलिस ने मौके से दो खोखे बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 2 May 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
पटना में अस्पताल कर्मी की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े फायरिंग से इलाके में दहशत

राजधानी पटना में दिनदहाड़े जक्कनपुर थाना इलाके के बाईपास के पास बाइक सवार अस्पताल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए दो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज से वहां अफरातफरी मच गई। मृतक की पहचान अमित कुमार के तौर पर हुई है। जो सुपौल का रहने वाला था। हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से दो खोखा बरामद किए हैं। जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फायरिंग की घटना के बाद अमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों से पुलिस पूछताछ कर वजह तलाश रही है। बताया जा रहा है कि मृतक फोर्ड अस्पताल में स्टाफर था। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।