पटना में अस्पताल कर्मी की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े फायरिंग से इलाके में दहशत
पटना के जक्क्नपुर थाना क्षेत्र में अमित कुमार नाम के शख्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जो फोर्ड हॉस्पिटल में स्टाफर था। पुलिस ने मौके से दो खोखे बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 2 May 2025 03:46 PM

राजधानी पटना में दिनदहाड़े जक्कनपुर थाना इलाके के बाईपास के पास बाइक सवार अस्पताल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए दो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज से वहां अफरातफरी मच गई। मृतक की पहचान अमित कुमार के तौर पर हुई है। जो सुपौल का रहने वाला था। हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से दो खोखा बरामद किए हैं। जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फायरिंग की घटना के बाद अमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों से पुलिस पूछताछ कर वजह तलाश रही है। बताया जा रहा है कि मृतक फोर्ड अस्पताल में स्टाफर था। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।