Violent Clash Over Liquor Demand Leads to Death in Carodih Village Wedding बारातियों के साथ मारपीट में एक की मौत, दो घायल, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsViolent Clash Over Liquor Demand Leads to Death in Carodih Village Wedding

बारातियों के साथ मारपीट में एक की मौत, दो घायल

खोरीमहुआ के कारोडीह गांव में बारातियों के साथ शराब पीने के बाद शराब माफियाओं द्वारा दोगुना राशि मांगे जाने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उदय यादव, जो शादी में शामिल होने आए थे, को गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 2 May 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
बारातियों के साथ मारपीट में एक की मौत, दो घायल

खोरीमहुआ। धनवार थाना क्षेत्र के कारोडीह गांव में देर रात को बारातियों के साथ शराब पीने के बाद शराब माफियाओं द्वारा दोगुना राशि मांगे जाने के विरोध के बाद हुए मारपीट में एक कि मौत हो गयी। जबकि दो अन्य लोग गंभी र रूप से घायल हो गए। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बलहारा के बाघमारा निवासी उदय यादव पिता छोटे यादव सापामारन गांव स्थित फुफेरा भाई नागेश्वर यादव के पुत्र दीपक कुमार यादव का विवाह बरजो निवासी सत्यनारायण यादव की पुत्री पूजा कुमारी के साथ देव स्थान झारखण्ड धाम में होना तय हुआ था। जिसमें शामिल होने के लिए धूम-धाम से मोहर लेकर रात करीब 09 बजे सापामारन अपने फुफेरा भाई के घर पहुंचा ही था कि अचानक फोन से जानकारी मिली कि कारोडीह गए कुछ रिस्तेदारों के साथ शराब माफिया दिलीप साव तथा उनके लोगों द्वारा मारपीट किया जा रहा है।

सूचना पाकर उदय घटना स्थल पर पहुंचे तो उस वक्त पत्थर बाजी और मारपीट हो रहा था। जिसे शांत करने का प्रयास कर रहे उदय को ही शराब माफियाओं ने पकड़ कर लाठी, डंडो, तथा लात घूसों से बेहरमी से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। और मृत समझ कर भाग गए। जबकि दो अन्य लोग भी इस दौरान गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान सापामारन से भी कुछ लोग पहुंचे तो बाघमारा के उदय यादव के अलावे रामजी यादव तथा कोडरमा, मरकच्चो के केनरोसिंघा निवासी पिंटू यादव की गम्भीर हालत को देखते हुए आनन फानन में रेफरल अस्पताल राजधनवार में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए धनबाद तथा कोडरमा रेफर कर दिया गया। जहां उदय यादव की खराब स्थिति को देखते हुए धनबाद से बर्दवान रेफर कर दिया गया। जिसे ले जाने के क्रम में गुरुवार करीब 10 बजे रास्ते मे ही मौत हो गयी। लोगों की माने तो दिलीप साव पुलिस के सह पर ना सिर्फ शराब माफिया है बल्किं बालू तथा अवैध आरा मिल संचालक तथा लकड़ी माफिया भी है। और लेनदेन को लेकर किसी से कोई कहा सुनी होती है तो अपनी पत्नी के साथ रेफ किए जाने का झूठा मामला दर्ज करा दिया जाता है। ऐसा धनवार थाना में दर्जनों मामला दर्ज होने की बात कही जा रही है। वहीं घटना के बाद मृतक के पिता छोटे लाल यादव ने धनवार थाना में आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरा पुत्र उदय यादव अपने साथियों के साथ शादी में बनाये जाने वाले राशन की खरीदारी करने गए थे जहां उचित मूल्य से दोगुना राशि की मांग की जा रही थी जिसका विरोध करने पर दुकान संचालक दिलीप साव, किशोर साव, पतलू साव, कृष्णा साव, अभिषेक साव, विवेक साव, सुनीता देवी पूजा देवी सहित 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है। जबकी मृतक पत्नी दो पुत्र तथा एक पुत्री को छोड़ गए है। लोगों ने बताया कि मृतक दिल्ली के बदरपुर में कपड़ा व्यवसाई का काम करता था। और शादी समारोह में शामिल होने पूरा परिवार घर आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।