मीका सिंह बोले- बिपाशा बसु ने ऑमलेट के लिए किया था बवाल, कुछ लोग प्रोड्यूसर को नौकर समझते हैं
मीका सिंह ने एक बार फिर से बिपाशा बसु के साथ काम करने के खराब अनुभव को याद किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रोड्यूसर को नौकर समझते हैं। बिपाशा ने ऑमलेट की वजह से बवाल कर दिया था।

मीका सिंह बिपाशा बसु और उनके पति करणवीर ग्रोवर के साथ बतौर प्रोड्यूसर काम कर चुके हैं। उनका यह एक्सपीरियंस काफी खराब रहा और इस बारे में वह कई बार बात भी कर चुके हैं। अब एक और इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बिपाशा ने एक ऑमलेट के लिए शूट को तीन घंटे तक रोककर रखा था।
बिपाशा पर भड़के हैं मीका
मीका सिंह ने वेब सीरीज डेंजरस से प्रोडक्शन में कदम रखा। इसमें बिपाशा और करण को लिया था और यह फैसला सिरदर्द बन गया। दोनों के साथ काम करने में उन्हें काफी दिक्कतें आई हैं। शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर मीका ने बताया, 'एक ऑमलेट के पीछे पूरा शूट रुक गया। तीन घंटे के लिए शूट रुक गया ऑमलेट के पीछे। यह बहुत खतरनाक अनुभव था। मूवी में बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर थे। आखिरी बार दोनों ने 2013 में अलोन में साथ काम किया था। मुझे क्या पता था कि प्रोड्यूसर्स की कोई कीमत नहीं होती। मुझे तो लगा था कि प्रोड्यूसर बड़ा आदमी होता है। अब अक्षय कुमार ने मुझे सिका दिया है कि प्रोड्यूसर आकिर करता क्या है। वे सेट्स पर स एक्टर्स को बुलाते हैं और बोलते हैं कि शॉट रेडी है।'
ऑमलेट पर किया बवाल
मीका बोले, 'मुझे लगता था कि धर्मा के बाद मैं ही बॉलीवुड का बड़ा प्रोड्यूसर हूं। मैं यहां बैठा हूं और सेट पर वहां ऑमलेट पर दिक्कत हो रही है। ये तो अच्छा था कि मैंने उनके साथ अपना पर्सनल शेफ भेजा था, डर था कि ऐसा कुछ हो सकता है। मैंने उसे बोल दिया था कि कुछ गड़बड़ हो जाए तो संभाल लेना। बिपाशा ने ब्रेकफास्ट नहीं किया था और सेट पर आ गई थीं। 11 बजे मुझे कॉल आया, 'मीका, ये क्या हो रहा है। क्या बकवास प्रोडक्शन है।' मैंने कहा क्या हो गया? वह जवाब देती है, 'ऑमलेट'। मैंने अपने बंदे को उसके लिए ऑमलेट बनाने को बोला।'
प्रोड्यूसर को समझते हैं नौकर
मीका ने बताया कि सिचुएशन तब और बिगड़ गई जब करण ने लंदन में शूट के दौरान अपनी टांग तोड़ ली और वहीं ट्रीटमेंट कराने की जिद करने लगे। मीका बोले, मेरे मन में उनके खिलाफ गिला नहीं है लेकिन समझ आता है कि कुछ लोग सफल क्यों नहीं हो पाते। आप सफलता का सम्मान नहीं करते। आपको लगता है कि प्रोड्यूसर आपका नौकर है, क्योंकि आपको पता नहीं होता कि कल को आपके साथ क्या होने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।