Family Attacked in Yakutpur Mavi for Opposing Eavesdropping Police File Report Against Seven दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की, सात पर केस, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFamily Attacked in Yakutpur Mavi for Opposing Eavesdropping Police File Report Against Seven

दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की, सात पर केस

मोदीनगर के गांव याकुतपुर मवी में एक परिवार को खिड़की से झांकने का विरोध करना महंगा पड़ा। पड़ोसियों ने घर में घुसकर पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित ने निवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 3 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की, सात पर केस

मोदीनगर। निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव याकुतपुर मवी में खिड़की से झांकने का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की। पुलिस ने एक महिला सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव याकुतपुर निवासी याकुतपुर मवी निवासी सचिन कुमार परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल की रात को वह अपनी पत्नी से बात कर रहे थे। पड़ोसी महिला खिड़की से उनकी बातें सुन रही थी। इस पर पत्नी ने विरोध जताया तो कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी।

पीड़ित ने इस संबंध में निवाड़ी थाने में तहरीर दी। इस मामले में पुलिस ने राजू, विक्रम, जोनी, आकाश, दिंपाशु, प्रियांश व मोनिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।