कराटे खिलाड़ी स्वरा नेगी ने जीता स्वर्ण
हल्द्वानी की आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल की छात्रा स्वरा नेगी ने जिला कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। नैनीताल में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने सब-जूनियर वर्ग के कुमाइट इवेंट में हल्द्वानी का...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 3 May 2025 04:42 PM

हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ की कक्षा 5वीं की छात्रा स्वरा नेगी ने जिला कराटे चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया है। नैनीताल में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्वरा ने सब-जूनियर वर्ग के कुमाइट इवेंट में हल्द्वानी का प्रतिनिधित्व किया। अपनी उत्कृष्ट खेल क्षमता का परिचय दिया। स्वरा के अनुशासन, समर्पण और खेल कौशल ने न केवल उनकी जीत सुनिश्चित की। बल्कि वे सभी के लिए प्रेरणास्रोत भी बनीं। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के ट्रस्टी और प्रधानाचार्य ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।