Raid 2 Star Cast Fees Ajay Devgn Riteish Deshmukh Vaani Kapoor Tamannaah Bhatia Charge High Amount For One Item Song 'रेड 2' के लिए अजय की फीस जान होंगे हैरान, एक आइटम सॉन्ग का तमन्ना भाटिया ने चार्ज किए इतने करोड़!
Hindi Newsफोटोमनोरंजन'रेड 2' के लिए अजय की फीस जान होंगे हैरान, एक आइटम सॉन्ग का तमन्ना भाटिया ने चार्ज किए इतने करोड़!

'रेड 2' के लिए अजय की फीस जान होंगे हैरान, एक आइटम सॉन्ग का तमन्ना भाटिया ने चार्ज किए इतने करोड़!

ओपनिंग डे पर अजय की 'रेड 2' ने शानदार कमाई की है। ऐसे में अब हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि आरिख 'रेड 2' के स्टारकास्ट ने इसके लिए कितनी फीस वसूली है। तो चलिए जानते हैं 'रेड 2' के स्टारकास्ट की फीस।

Priti KushwahaFri, 2 May 2025 11:59 AM
1/7

'रेड 2' के स्टारकास्ट की फीस

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'रेड 2' ने 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म में वाणी कपूर लीड रोल में नजर आ रही हैं। ओपनिंग डे पर अजय की 'रेड 2' ने शानदार कमाई की है। ऐसे में अब हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि आरिख 'रेड 2' के स्टारकास्ट ने इसके लिए कितनी फीस वसूली है। तो चलिए जानते हैं 'रेड 2' के स्टारकास्ट की फीस।

2/7

अजय देवगन

रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 'रेड 2' के एक्टर अजय देवगन ने फिल्म के बजट का आधा फीस वसूला है। कथित तौर पर उन्होंने रेड 2 के लिए 20 करोड़ रुपये मोटी रकम वसूली है। उनकी फीस के आगे बाकी स्टार्स बेहद कम है। मूवी का बजट 48 करोड़ बताया जा रहा है।

3/7

रितेश देशमुख

रेड 2 में रितेश ने राजनेता दादा भाई के किरदार में हैं। दादा भाई एक विलेन होता है। फिल्म में रितेश की दमदार एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस फिल्म के लिए रितेश देशमुख को अजय देवगन की आधी फीस भी नहीं मिली है। फिल्म के लिए उन्हें 4 करोड़ रुपये फीस दी गई है।

4/7

वाणी कपूर

एक्ट्रेस वाणी कपूर ने रेड 2 में अजय देवगन की पत्नी का रोल प्ले किया है। वाणी और अजय की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फीस की बात करें तो वाणी को रितेश से भी कम फीस दी गई है। उन्हें फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किया गया है।

5/7

तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया ने 'रेड 2' में आइटम सॉन्ग किया है। उनका आइटम सॉन्ग 'नशा' फैंस को काफी पसंद आया है। इसे काफी पसंद किया जा रा है। रिपोर्ट की मानें तो इस एक गाने के लिए तमन्ना को एक करोड़ रुपये चार्ज किया गया है।

6/7

ओपनिंग डे कलेक्शन

अजय देवगन की 'रेड 2' के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।

7/7

अजय का रोल

'रेड 2' में अजय देवगन ने आयकर विभाग के एक सिद्धांतवादी डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक की भूमिका निभाई है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी अथक मुहिम के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की पूरी कहानी अजय और रितेश यानी राजनेता दादा भाई के इर्द-गिर्द घूमती है।