Exclusive: अली असगर ने कहा- मैं और कपिल शर्मा दोस्त हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है…
Ali Asgar Exclusive Interview: अली असगर ने लाइव हिन्दुस्तान को दिए इंटरव्यू में अपने और कपिल शर्मा के रिश्ते पर बात की। उन्होंने शो छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई है।

‘द कपिल शर्मा शो’ में दादी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता अली असगर ने कपिल शर्मा से अपने रिश्तों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। इतना ही नहीं, अली असगर ने लाइव हिन्दुस्तान को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने के पीछे का असली कारण भी बताया है। अली ने स्पष्ट किया कि उन्होंने शो किसी व्यक्तिगत विवाद के चलते नहीं, बल्कि क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से छोड़ा था।
कैसे हैं अली और कपिल के रिश्ते?
अली ने कहा, “कपिल और मेरी दोस्ती पर कोई आंच नहीं आई है। ऐसे कोई झगड़ा नहीं है कि अरे बहुत बड़ा झगड़ा हो गया और हमारी दुश्मनी हो गई। ऐसा कुछ नहीं है। सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई से पहले ही मैंने क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते शो छोड़ दिया था।”
दुर्भाग्य की बात ये है…
अली ने आगे कहा, “दादी के कैरेक्टर में कुछ नया करने को बचा नहीं था इसलिए मैं पीछे हट गया और फिर ये सब हो गया। दुर्भाग्य की बात ये है कि शो छोड़ने के बाद कपिल और मेरी कभी मुलाकात नहीं हुई।”
अली की अपकमिंग फिल्म
23 मई के दिल अली असगर की फिल्म ‘लव करूं या शादी’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को जयप्रकाश शॉ ने डायरेक्ट किया है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अली के साथ प्रीती सिंधानिया, सुप्यारदे सिंह, राधा भारद्वाज, राकेश मोहन और रंजीत सामा हैं। फिल्म में मुख्य किरदार अकर्ष अलघ निभा रहे हैं। वहीं अन्नू कपूर के भतीजे व रंजीत कपूर के बेटे मुख्य भूमिका में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।