चलते-चलते : 115 वर्षीय महिला दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति
ब्रिटेन की एथेल कैटरहम, जिनकी उम्र 115 वर्ष और 252 दिन है, दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित महिला बन गई हैं। उनका यह खिताब ब्राजील की इनाह कनाबारो लुकास के निधन के बाद मिला। एथेल का जन्म 21 अगस्त, 1909...

लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन की एथेल कैटरहम दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित महिला और व्यक्ति बन गई हैं। लोंगेवीक्वेस्ट ने इसकी पुष्टी की है। कैटरहम की उम्र 115 वर्ष, 252 दिन है। एथेल को यह खिताब ब्राजील की 116 वर्षीय इनाह कनाबारो लुकास के 30 अप्रैल 2025 को निधन के बाद मिला। कैटरहम का जन्म 21 अगस्त, 1909 को इंग्लैंड के हैंपशायर के शिपटन बेलिंगर गांव में हुआ। उन्होंने 1933 में लेफ्टिनेंट कर्नल नॉर्मन कैटरहम से विवाह किया। उनकी दो बेटियां हैं। वह 18 साल की उम्र में भारत गई थीं और ब्रिटिश परिवार के बच्चों की देखभाल का काम किया। वह आजकल सरे में एक केयर होम में रहती हैं, जहां उनके सम्मान में बगीचे का नाम एथेल्स गार्डन रखा गया है।
वह धूप में बैठकर पक्षियों की आवाज और गाने सुनना पसंद करती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।