Verification of Elderly Pensioners Begins in District for 2025-26 Payments जिले में वृद्धावस्था पेंशन के 56 हजार लाभार्थियों का सत्यापन शुरू, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsVerification of Elderly Pensioners Begins in District for 2025-26 Payments

जिले में वृद्धावस्था पेंशन के 56 हजार लाभार्थियों का सत्यापन शुरू

Bulandsehar News - -सूची से अपात्र और मृतक हटेंगे, 25 मई तक पूरा करना होगा कामकरना होगा काम -शासन ने दिए निर्देश, सत्यापन कार्य तेजी से हुआ शुरू बुलंदशहर, संवाददाता। जिल

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 3 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
जिले में वृद्धावस्था पेंशन के 56 हजार लाभार्थियों का सत्यापन शुरू

जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में वृद्धावस्था पेंशन के भुगतान से पहले इसके लाभार्थियों का सत्यापन शुरू करा दिया गया है। जिले के 56 हजार पेंशनरों का सत्यापन 25 मई तक किया जाएगा। मृतक और अपात्र मिले पेंशनरों के नाम सूची से हटाकर उनकी जगह नए पात्र लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा। शासनस्तर से जिला समाज कल्याण विभाग को 10 प्रतिशत पेंशनरों का क्रॉस सत्यापन करते हुए इसकी गुणवत्ता का परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसके आधार पर जीवित पेंशनर्स को मृत दर्शाने वाले सत्यापनकर्ता अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जीरो पावर्टी अभियान के तहत विभाग द्वारा हर गांव से 25 ऐसे परिवार चिह्नित किए गए हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इन परिवारों को समाज की मुख्य की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समाज कल्याण विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में सत्यापन बीडीओ और शहरी क्षेत्र में एसडीएम और ईओ के माध्यम से किया जा रहा है। सत्यापन में अगर किसी को जीवित पेंशनर को मृतक दिखाया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरना तय है। जीरो पावर्टी से जुड़ेंगे वृद्धजन- जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिह्नित परिवारों के वृद्धों को पेंशन योजना से जोड़ने की कार्यवाही चल रही है। पात्र पाए जाने पर उन्हें जून से पहली किस्त का भुगतान शुरू किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पेंशन वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आधार प्रमाणीकरण, मोबाइल नंबर और बैंक खातों की लिंकिंग अनिवार्य की गई है। एकीकृत पोर्टल की मदद से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति एक से अधिक पेंशन का लाभ न उठा सके। कोट---- शासन के आदेश पर वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। 25 मई तक यह कार्य चलेगा। सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। --कुलदीप मीना, सीडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।