Power Restored in Bhurkunda After Transformer Replacement Local MLA Acknowledged चार दिन बाद लगा ट्रांसफार्मर, बिजली आई, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPower Restored in Bhurkunda After Transformer Replacement Local MLA Acknowledged

चार दिन बाद लगा ट्रांसफार्मर, बिजली आई

भुरकुंडा में 28 अप्रैल को जले 200 केवीए के ट्रांसफार्मर को शुक्रवार को बदला गया। स्थानीय विधायक रोशनलाल चौधरी की मदद से बिजली व्यवस्था बहाल हुई। एसडीओ रोहितास कुमार ने बताया कि तेज हवा और वज्रपात से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 3 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
चार दिन बाद लगा ट्रांसफार्मर, बिजली आई

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा मेन रोड शालीमार स्वीट्स के समीप 28 अप्रैल की रात जले दो सौ केवीए का ट्रांसफार्मर शुक्रवार को बदला गया। इसके बाद प्रभावित क्षेत्र में शाम को तकरीबन 6 बजे बिजली बहाल हुई। ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने में स्थानीय विधायक रोशनलाल चौधरी ने महत्ती भूमिका अदा की। इसे लेकर स्थानीय लोग व व्यवसायियों ने उनके प्रति आभार जताया है। वहीं दूसरी ओर प्रभारी एसडीओ रोहितास कुमार ने कहा कि तेज हवा और वज्रपात के कारण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था गड़बड़ाई थी, जिसे ठीक कर सेवा बहाल कर दी गई है। इधर ट्रांसफार्मर जलने से जनता टॉकिज और रेलवे लाइन के आसपास रहने व दुकान चलाने वालों की मुश्किलें बढ़ गई थी, जिन्होंने शुक्रवार शाम राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।