प्रधानाचार्य परिषद के सदस्यों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
Mirzapur News - उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रधानाचार्य परिषद ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीआईओएस को पत्र सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग...

मिर्जापुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद जनपद के इकाई के प्रधानाचार्यों ने शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपनी पांच सूत्री मांगों लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम को पत्र सौंप कर अपनी मांगों को विलंब पूरा करने की मांग उठाई। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। डीआईओएस को सौंपे मांग पत्र में प्रधानाचार्यों ने फार्म-16 उपलब्ध कराने, वेतन बिल को लेखाकार के समक्ष समय से प्रस्तुत करने, विद्यालयों में ऑनलाइन कार्य कराने के लिए वित्तीय व्यवस्था किस मद से किया जाए इसके लिए स्पष्ट आदेश जारी करने, तृतीय पक्ष की शिकायत पर पीटीए की जांच के नाम पर प्रधानाचार्यों का उत्पीड़न बंद करने आदि मांगें शामिल रहीं।
प्रधानाचार्यों से पत्रक लेने के बाद डीआईओएस ने उनकी समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्यों का नेतृत्व परिषद के जिला महामंत्री डॉ. प्रवीण कुमार सिंह ने किया। इस दौरान संरक्षक डॉ. धर्मजीत सिंह, मंडल महामंत्री बेचन सिंह, संगठन मंत्री विवेकानंद द्विवेदी ,उपाध्यक्ष रविंद्र नारायण सिंह, संयुक्त मंत्री डॉ. शशि शेखर भट्ट, शैलेंद्र पाठक, सुदामा प्रसाद, नंदलाल दिवाकर, डॉ. श्याम शंकर उपाध्याय, ओपी उपाध्याय, संतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, राधाकांत त्रिपाठी, राम वृक्ष आदि प्रधानाचार्य रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।