DM Abhishek Pandey Dismisses Corrupt Officials During Surprise Inspection डीएम की बीएसए कार्यालय पर गिरी गाज: दो सहायक लेखाकार व डीसी निर्माण बर्खास्त, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDM Abhishek Pandey Dismisses Corrupt Officials During Surprise Inspection

डीएम की बीएसए कार्यालय पर गिरी गाज: दो सहायक लेखाकार व डीसी निर्माण बर्खास्त

Hapur News - डीएम अभिषेक पांडेय ने बेसिक शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया और दो सहायक लेखाकारों को भ्रष्ट आचरण के लिए बर्खास्त कर दिया। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता के सभी चार्ज छीनकर उन्हें कार्यमुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 3 May 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
डीएम की बीएसए कार्यालय पर गिरी गाज: दो सहायक लेखाकार व डीसी निर्माण बर्खास्त

डीएम अभिषेक पांडेय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। डीएम ने दो सहायक लेखाकार को कर्मचारी नियमावली के विपरित जाकर भ्रष्ट आचरण करने और डीसी निर्माण को चयन पत्रावली नियमानुसार नहीं होने पर तत्काल बर्खास्त कर दिया। जबकि खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता के सभी चार्ज छीनकर उन्हें कार्यमुक्त करने के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है। बीएसए कार्यालय में डीएम के निरीक्षण से हड़कंप मच गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के दो कर्मियों को एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तारी किया गया था। इसके बाद डीएम अभिषेक पांडेय ने कार्यप्रणाली को सुधारने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया।

डीएम ने सहायक लेखाकार कपिल और निखिल को कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन कर भ्रष्टाचार करने के आरोप में बर्खास्त किया। वहीं विभाग के डीसी निर्माण विशाल की चयन प्रक्रिया में अनियमितताएं और उनके खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद डीएम ने डीसी निर्माण को बर्खास्त कर दिया। उधर खंड शिक्षा अधिकारी(बीओ)मुख्यालय योगेश गुप्ता से सभी चार्ज वापस ले लिए गए हैं और उन्हें जनपद से कार्यमुक्त करने के लिए शासन से पत्राचार शुरू हो गया है। उधर डीएम ने निरीक्षण के दौरान बीएसए कार्यालय को बंद रखा दिया गया। कार्यालय पर ताला लगाकर अंदर से बाहर और बाहर से अंदर का प्रवेश पूरी तरह बंद रखा गया। करीब डेढ़ घंटे तक डीएम विभाग में फाइलों की जांच करते रहे। इससे विभाग में हड़कंप की स्थिति रही। --------------------------------------------- स्कूलों की मान्यता के नाम पर नहीं होगा उत्पीड़न, शासनादेश के अनुसार होगी स्कूलों की मान्यता: शिक्षक संघ से हाल ही में डीएम से मुलाकात की थी। उन्होंने अवकाश आवेदनों के निस्तारण, ऑनलाइन अवकाश प्रक्रिया और स्कूलों के निरीक्षण के मानकों जैसे मुद्दे उठाए गए थे। डीएम ने इनके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित की गई है। स्कूलों में निर्माण कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के लिए भी एसओपी बनाई गई है। शिक्षकों के जीपीएफ लोकेशन से संबंधित प्रकरणों को 15 दिनों में निपटाने और स्कूल मान्यता की प्रकिया को शासनादेश के अनुसार समयबद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। ---------------------------------------------- प्रत्येक गुरुवार शिक्षकों की सुनी जाएगी समस्या: डीएम ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक गुरुवार को डीएम कार्यालय में एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है। लंबित वेतन और जांच मामलों को 15 दिनों में निपटाने, मेहनती शिक्षकों को प्रोत्साहित करने और अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। डीएम ने कहा कि इन एसओपी के पालन से बीएसए कार्यालय की विश्वसनीयता को पुन: स्थापित किया जाएगा। उन्होंने स्कूलों की मान्यता प्राप्त करने वालों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन करने की भी बात कहीं। ------------------------------------------------- बारिश से फसल नुकसान का आंकलन और सड़कों की स्थिति जांचने खुद पहुंचे डीएम: डीएम अभिषेक पांडेय शुक्रवार की अल सुबह हुई बारिश से किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान का आकंलन करने के लिए खुद गांव ततारपुर और लालपुर पहुंचे। उन्होंने खेतों में उतरकर फसलों को देखा। इसके बाद ततारपुर में गांव के बच्चे मिले, डीएम ने बच्चों को टॉफी वितरित की। इसके बाद डीएम ने एलएन पब्लिक स्कूल वाली रोड का भी निरीक्षण किया। यहां बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए नपा के ईओ को निर्देशित किया। इसके अलावा चैनापुरी, मिनाक्षी और इंद्रगढ़ी मोहल्ले का भी निरीक्षण किया। ---------------------------------------------- बोले डीएम: बेसिक शिक्षा विभाग के दो सहायक लेखाकार को कर्मचारी नियमावली के विपरित जाकर भ्रष्ट आचरण करने और डीसी निर्माण को चयन पत्रावली नियमानुसार नहीं होने पर तत्काल बर्खास्त कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता के सभी चार्ज छीनकर उन्हें कार्यमुक्त करने के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है। अभिषेक पांडेय, डीएम हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।