ट्रैक्टर से बाइक चालक घायल
उधवा-राधानगर रोड पर चांदशहर मोड़ के पास एक बाइक चालक बालू लोड ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राजु शेख मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था जब यह हादसा हुआ। राधानगर थाना पुलिस...

उधवा। उधवा-राधानगर रोड पर चांदशहर मोड़ के पास बालू लोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम दक्षिण पियारपुर के मोटरसाइकिल से राजु शेख बेगमगंज से घर जा रहा था। इसी क्रम में यह हादसा हुआ।घटना की सूचना मिलने पर राधानगर थाना पुलिस ट्रैक्टर को थाना लाया। कल पावर ब्लॉक ,प्रभावित होगा ट्रेनों का परिचालन साहिबगंज। भागलपुर व जमालपुर रेलखंड के बीच चार मई को सात घंटे का पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते साहिबगंज से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा। जानकारी अनुसार इससे 13049 किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस व 63431/63432 साहिबगंज जमालपुर मेमू भागलपुर तक चलेगी।
53408 जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर दो घंटे विलंब से चलेगी। पावर ब्लॉक सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।