पुलिस ने की होटल व्यवसायियो के साथ ली बैठक
बेरीनाग के चौकोड़ी में थानाध्यक्ष महेश जोशी ने होटल और होम स्टे संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने बिना आईडी कमरे न देने, नाबालिगों की सूचना पुलिस को देने, विदेशी नागरिकों के लिए फार्म सी की अनिवार्यता...

बेरीनाग। नगर के चौकोड़ी में शनिवार को थानाध्यक्ष महेश जोशी ने क्षेत्र के होटल व्यवसायी और होम स्टे संचालकों के साथ बैठक की। बैठक मे उन्होने होटल संचालकों और होमस्टे संचालकों से बिना आईडी के कमरा नहीं देने,नाबालिगों के आने पर पुलिस को सूचना देने,विदेशी नागरिकों को बिना फार्म सी के कमरा नहीं देने और संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर उसकी सूचना पुलिस को देने को कहा। उन्होने इस दौरान होटलों में कार्य करने वाले लोगों का पुलिस सत्यापन करने,क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि और अवैध कार्य होने पर सूचना पुलिस को देने की,क्षेत्र के मकान मालिकों से अपने किरायेदारों का सत्यापन करने और बिना सत्यापन के कमरा नहीं देने की अपील की।
उन्होने होटल और होम स्टेट संचालकों की समस्याओं भी सुनी। इस मौके पर चौकोडी चौकी प्रभारी पूजा महरा, हेड कांस्टेबल मोहन सिंह, संजय चौहान, एलआर्इयू प्रभारी राकेश महरा, पर्यटक आवास गृह चौकोडी के प्रबंधक दीपक पंत, ललित कार्की,लोकमान कार्की, संजय रावत, मनीष पाठक, हरीश सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।