Barrage built with 80 crores rs in this city of Chhattisgarh, Water problem solved for 50 years छत्तीसगढ़ के इस शहर में 50 सालों के लिए दूर होगी पानी की समस्या, 80 करोड़ रुपए से बनेगा बैराज, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Barrage built with 80 crores rs in this city of Chhattisgarh, Water problem solved for 50 years

छत्तीसगढ़ के इस शहर में 50 सालों के लिए दूर होगी पानी की समस्या, 80 करोड़ रुपए से बनेगा बैराज

चार दिन पहले पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा था, 'जब हमारी सरकार थी तो हमने प्रस्वात रखा था कि यहां बैराज बने, इस मामले में डबल इंजन की सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। अगर सरकार बैराज बनाती है तो आने वाले सालों तक बस्तर में पानी की कमी नहीं होगी।'

Sourabh Jain वार्ता, जगदलपुर, छत्तीसगढ़Sat, 3 May 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ के इस शहर में 50 सालों के लिए दूर होगी पानी की समस्या, 80 करोड़ रुपए से बनेगा बैराज

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से होकरबहने वाली इंद्रावती नदी पर जल्द ही एक बैराज बनाया जाएगा, जिसके बनने के बाद शहर में अगले 50 सालों के लिए पानी की समस्या दूर हो जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए जगदलपुर नगर निगम के महापौर संजय पांडे ने शनिवार को बताया कि फिलहाल इंद्रावती नदी में कोई बैराज नहीं है, जिसे देखते हुए शहरी हिस्से में बैराज बनाने के लिए 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि जगदलपुर शहर वाले हिस्से में बैराज का निर्माण हो जाता है तो आने वाले 50 सालों के लिए शहर से पानी की समस्या खत्म हो जाएगी और गर्मी सहित हर मौसम में शहर की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। उनके मुताबिक इससे आसपास के किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा।

इससे एक दिन पहले शुक्रवार को नगर निगम में 16 लाख रुपए घाटे का बजट पेश करते हुए पांडे ने कहा कि उन्होंने शहर के लोगों से बजट के लिए राय ली थी। लोगों ने जो राय दी और शहर को वास्तव में जिन कामों की जरूरत है उन कामों के लिए बजट में स्पष्ट प्रावधान किया गया है। शहर को अभी पानी, सफाई की सख्त जरूरत है और हम इस पर पूरे फोकस के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के सभी तालाबों के सौंदर्याकरण का प्रयास किया जाएगा।

बजट भाषण के दौरान पांडे ने कहा कि तालाबों में बोटिंग, वॉक-वे, रात में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। हमारा बस स्टैंड जहां कई राज्यों के लोग आते हैं, कई राज्यों के लिए बसें चलती हैं, यहां यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और पार्को का विकास किया जाएगा। इस बजट में बैराज निर्माण के प्रावधान को पांडे का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है। पूरे बजट में सफाई, पेयजल, सौंदर्याकरण और शहर की हर सड़क को रोशन करने पर फोकस किया गया है। बाकी का बजट पुराने कामों को आगे बढ़ाने में लगाया गया है।

इससे चार दिन पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने इंद्रावती बचाव अभियान के तहत छत्तीसगढ़ को मिल रहे इंद्रावती नदी के कम पानी का मुद्दा उठाया था। इस दौरान उन्होंने भी नदी पर बैराज बनाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था, 'छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार और ओडिशा में भी भाजपा की सरकार है, तब भी यहां के लोगो को इंद्रावती नदी का पानी क्यों नहीं मिल रहा है? सरकार इस मामले में बिल्कुल गंभीर नहीं है।'

उन्होंने कहा था 'छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच हुए जल समझौते के अनुसार दोनों राज्यो को 50-50 प्रतिशत पानी मिलना चाहिए, लेकिन साय सरकार के निकम्मेपन के चलते ओडिशा को 80 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ को मात्र 20 प्रतिशत पानी मिल रहा है।?

इसके बाद नदी पर बैराज बनाने का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा था, 'जब हमारी सरकार थी तो हमने प्रस्वात रखा था कि यहां बैराज बने, इस मामले में डबल इंजन की सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। अगर सरकार बैराज बनाती है तो आने वाले सालों तक बस्तर में पानी की कमी नहीं होगी। कांग्रेस पार्टी ने जब आंदोलन किया तब सरकार हरकत में आई और शासन और प्रशासन ने पानी छोड़ने का काम किया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।