Fire Breaks Out in Kamruddin Nagar Causes Significant Damage प्लॉट में रखे भूसे में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFire Breaks Out in Kamruddin Nagar Causes Significant Damage

प्लॉट में रखे भूसे में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान

Hapur News - फोटो संख्या...22थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर में बीते रात भूसे में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आथाना कपूरपुर क्षेत्र के गां

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 3 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
प्लॉट में रखे भूसे में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान

थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर में बीते रात भूसे में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान पीड़ित का करीब बीस हजार रुपये का नुकसान हो गया। गांव कमरुद्दीन नगर निवासी ओमवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात प्लॉट में पड़े भूसे में अचानक आग लग गई। आग लगता देख मौके पर जाकर ग्रामीणों की मदद से बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर दो गाड़ी पहुंची ओर आग को बुझाने में जुट गई।

करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आकर एक रीपर मशीन का टायर बैल्ट, एक बुग्गी, एक ट्रोली का टायर जलकर राख हो गया। केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है। इसकी जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।