सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतरना मकसद: डीडीसी
बरहड़वा के डीडीसी चंद्रा ने सरकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया है। उन्होंने पतना प्रखंड के शहरी पंचायत का निरीक्षण किया और बीडीओ को आवास योजना में अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई के...

बरहड़वा, प्रतिनिधि । डीडीसी चन्द्रा ने कहा है कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना उनका मकसद है। इसके लिए उनके स्तर से प्रत्येक सप्ताह जिले के किसी ने किसी प्रखंड के किसी भी पंचायत का भ्रमण कर विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके तहत पतना प्रखंड के शहरी पंचायत का निरीक्षण करते हुए समीक्षात्मक बैठक की गई । आवास योजना निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं राशि लेने के बावजूद उसके अनुरूप कार्य नहीं करने के मामले में बीडीओ को निर्देशित किया जा रहा है कि ऐसे लाभुक को चिह्नित कर उससे पूरी राशि वसूल करने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
मनरेगा योजना में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को लेकर निर्देशित किया गया । इससे पहले प्रखंड कार्यालय सभागार में डीडीसी सतीश चंद्र ने बरहड़वा व पतना प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड कर्मियों के साथ एक आवश्यक बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।