बोर्ड की बैठक में सभासदों ने किया प्रदर्शन
Mau News - आदर्श नगर पंचायत घोसी में आयोजित बोर्ड बैठक का सभासदों ने बहिष्कार किया और स्वकर प्रणाली के खिलाफ नारेबाजी की। ईओ और चेयरमैन ने विरोध प्रदर्शन को निराधार बताया और कुछ सभासदों पर अनावश्यक विषयों पर...

घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श नगर पंचायत घोसी के सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक का सभासदों ने बहिष्कार करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए स्वकर प्रणाली का विरोध प्रदर्शन किया। वहीं ईओ और चेयरमैन ने इस विरोध प्रदर्शन को निराधार बताते हुए अनावश्यक विषयों पर चर्चा करने का आरोप लगाया। चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कुछ सभासद बैठक का बहिष्कार कर वापस हो गए। इस अवसर पर सभासद संघ के अध्यक्ष जुल्फेकार अहमद, अजीत सोनकर, आफताब अहमद,सरफराज अहमद, शहान खान, माजिद अंसारी, नेहाल अख्तर, प्रेमचंद यादव सभासद प्रतिनिधि सागर कुमार, हमजा अंसारी, फिरोज खान मुन्ना, तुफैल अहमद आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।