saif ali khan reveals taimur reaction after watching adipurush movie he gave me look I sad sorry सैफ अली खान को तैमूर से आदिपुरुष के लिए मांगनी पड़ी थी माफी, बोले - कुछ देर मूवी देखने के बाद वह…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsaif ali khan reveals taimur reaction after watching adipurush movie he gave me look I sad sorry

सैफ अली खान को तैमूर से आदिपुरुष के लिए मांगनी पड़ी थी माफी, बोले - कुछ देर मूवी देखने के बाद वह…

सैफ अली खान स्टारर मूवी आदिपुरुष लोगों को जरा भी पसंद नहीं आई थी। बैड माउथ पब्लिसिटी की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डूब गई थी। अब सैफ ने बताया है कि उनके बेटे तैमूर का फिल्म पर क्या रिऐक्शन था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान को तैमूर से आदिपुरुष के लिए मांगनी पड़ी थी माफी, बोले - कुछ देर मूवी देखने के बाद वह…

आदिपुरुष फिल्म को जबरदस्त ट्रोलिंग मिली थी। मूवी को लोगों ने बुरी तरह नकार दिया था और यह फ्लॉप थी। सैफ अली खान इस मूवी में लंकेश बने थे। अब उन्होंने बताया है कि रीसेंटली यह फिल्म अपने बेटे तैमूर को दिखा दी। तैमूर ने थोड़ी देर फिल्म देखने के बाद ऐसा लुक दिया कि सैफ अली खान को बेटे से माफी मांगनी पड़ी।

तैमूर से नहीं झेली गई आदिपुरुष

नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर सैफ ने बताया, 'मैंने हाल ही में उसे आदिपुरुष दिखाई है। कुछ देर बाद वह मेरी तरफ गुस्से में देखने लगा। मैंने कहा, 'सॉरी' तो बोला, 'कोई बात नहीं।' उसने मुझे माफ कर दिया।

जयदीप अहलावत ने की तैमूर की तारीफ

सैफ के साथ बैठे जयदीप अहलावत ने तैमूर से अपनी मुलाकात का जिक्र किया। करीना और जयदीप अहलावत ने जाने जां में साथ काम किया है। तैमूर शूट पर आए थे। जयदीप ने बताया कि तैमूर ने बड़े कायदे से उनका अभिवादन किया। इसके बाद जब तैमूर को बताया गया कि जयदीप ही फिल्म के 'मेन मैन' हैं तो उसने जयदीप से पूछा, 'क्या आप प्रोड्यूसर भी हैं?' जयदीप काफी प्रभावित हुए और उन्हें लगा कि तैमूर छोटी उम्र में भी यह सब जानता है। सैफ भी यह सुनकर खुश हुए। उन्होंने जयदीप की बात पर कहा, 'सच में? बढ़िया सवाल था।'

फ्लॉप थी फिल्म

फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान ने लंकेश का रोल निभाया था। फिल्म की जबरदस्त हाइप थी। रामायण पर बेस्ड इस मूवी को देखने पहले दिन सिनेमाघरों में काफी भीड़ जुटी थी। हालांकि फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर जबरदस्त ट्रोलिंग हुई। वीकेंड पर बढ़िया कमाई होने के बावजूद फिल्म फ्लॉप हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।