हानिया आमिर ने फेक वायरल पोस्ट पर दिया जवाब- ऐसे समय में किसी भावना में आकर…
हानिया आमिर के नाम से वायरल हुए एक फेस पोस्ट के बाद नया पोस्ट सर्कुलेट हो रहा है। इसमें लिखा है कि ऐसे समय में झूठी बातें उड़ाने के बजाय दया से काम लेना चाहिए। उस पोस्ट में जो लिखा था उनके विचारे उससे नहीं मिलते हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम भारत में बैन हैं। हानिया आमिर भी उनमें से एक हैं। अकाउंट ब्लॉक होने के बाद उनके नाम से एक फेक पोस्ट वायरल हुआ था। इसमें भारत के प्रधानमंत्री से पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की गई थी। अब एक और पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें हानिया की तरफ से सफाई दी गई है।
फैन पेज पर किया गया पोस्ट
हानिया आमिर का इंस्टाग्राम भारत में नहीं दिख रहा है। हालांकि X पर उनके फैन अकाउंट से पोस्ट किया गया है इसमें लिखा है कि हानिया ने इंस्टाग्राम पर फेक स्टेटमेंट का जवाब दिया है। हानिया की आईडी से दिख रहे इस पोस्ट में लिखा है, 'हाल ही में एक स्टेटमेंट को झूठ बताया गया कि मेरा है और इसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया। इस बात पर डायरेक्टली बोलना चाहती हूं, मैंने यह स्टेटमेंट नहीं दिया और ये शब्द जो मुझसे जोड़े जा रहे हैं ये मनगढ़ंत है और मेरे विचारों से मैच नहीं खाता।
शेयर करने से पहले जान लें सच्चाई
आगे लिखा है कि ऐसे समय में किसी भावना में आकर जजमेंट बनाना आसान है, लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि किसी उग्रवादी की हरकत किसी भी देश और वहां के लोगों को नहीं दर्शाती है। बिना किसी सबूत के ब्लेम लगाने से सिर्फ फूट पड़ती है। साथ ही दया, न्याय और हीलिंग जैसी चीजों से ध्यान हटता है, जिनकी जरूरत है। अपने चाहने वालों से कहना चाहती हूं कि आपका प्यार ही मेरे लिए सबकुछ है। मैं सबसे दरख्वास्त करती हूं कि किसी भी चीज को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जान लें और इस कठिन समय में रहम के साथ पेश आएं।
वायरल हुआ था ये पोस्ट
हानिया की फेक आईडी से जो पोस्ट वायरल हुआ था उसमें लिखा था, जनरल आसिम मुनीर के कश्मीर पर एक्शन से सारी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इंडिया में बैन हो गई। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री से अपील की गई थी कि पाकिस्तानी आर्मी और आतंकियों के खिलाफ एक्शन लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।