दिल्ली-NCR में बारिश और तूफान का कहर, 4 की मौत; रोड से फ्लाइट तक मुसीबतें
दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज बारिश और तूफान की वजह से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ कई तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है।
Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 09:49 AM

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह लोगों की आंख खुलने से पहले बारिश और तूफान उनके दरवाजे पर थी। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज बारिश और तूफान की वजह से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ कई तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। द्वारका में जहां तीन बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई तो कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। अधिकतर इलाकों में बिजली गुल हो गई। सड़कों पर जलभराव की वजह से कई जगह लोग जाम से जूझ रहे हैं तो 100 से अधिक विमानों पर भी खराब मौसम का असर हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।