Who is Shikhar Dhawan new girlfriend Sophie Shine Know how their meeting turned into love कौन हैं शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन? जानें प्यार में कैसे बदल गई उनकी ये मुलाकात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who is Shikhar Dhawan new girlfriend Sophie Shine Know how their meeting turned into love

कौन हैं शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन? जानें प्यार में कैसे बदल गई उनकी ये मुलाकात

शिखर धवन और सोफी शाइन की पहली मुलाकात दुबई में एक भारतीय क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। माना जाता है कि समय के साथ उनका रिश्ता और मजबूत होता गया है, दोनों को हर संभव सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ देखा जाता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
कौन हैं शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन? जानें प्यार में कैसे बदल गई उनकी ये मुलाकात

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गर्लफ्रेंट सोफी शाइन के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है। पिछले कुछ समय से यह प्रेमी जोड़ा कई जगह पर एक साथ दिखा, इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई। हालांकि ना धवन ने और ना ही सोफी ने कभी इसे ऑफिशियल किया, मगर 1 मई को धवन ने सोफी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इस रिश्ते को अधिकारिक कर दिया है। बता दें, 2023 में पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद धवन का यह पहला पुष्टिकृत रिश्ता है।

ये भी पढ़ें:CSK-RR के बाद अब इस टीम पर लटकी IPL 2025 से बाहर होने की तलवार; जानें समीकरण

कब हुई थी धवन और सोफी की पहली मुलाकात?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर धवन और सोफी शाइन की पहली मुलाकात दुबई में एक भारतीय क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। माना जाता है कि समय के साथ उनका रिश्ता और मजबूत होता गया है, दोनों को हर संभव सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ देखा जाता है। हालांकि, उनकी शुरुआती बातचीत निजी रही, लेकिन उनके बढ़ते रिश्ते और सार्वजनिक उपस्थिति ने उनके रिश्ते की स्थिति में प्रशंसकों की रुचि जगाई है।

ये भी पढ़ें:फाइटर हैं पांड्या, आंख पर लगे 7 टांके फिर भी खेले मैच; RR के खिलाफ मचाई तबाही

धवन और सोफी के इस रिश्ते की पुष्टि तब हुई जब इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलम-खुला प्यार का इजहार किया। सोफी ने धवन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "माई लव", इस पोस्ट के साथ उन्होंने लाल दिल भी लगाया। उनकी यह तस्वीर कुछ ही देर में वायरल हो गई।

कौन हैं सोफी शाइन?

आयरलैंड से आने वाली सोफी एक आयरिश पेशेवर हैं जो वर्तमान में अबू धाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन के लिए उत्पाद सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं। सोफी की मार्केटिंग के बैकग्राउंड से हैं और उनकी वर्तमान भूमिका अंतरराष्ट्रीय अनुभव के साथ जुड़ी हुई है और उनके सफल करियर को उजागर करती है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |