IPL 2025 Devdutt Padikkal Big revealation before RCB vs CSK says mental shift worked for increased strike rate यह माइंड गेम का खेल...CSK से मैच से पहले देवदत्त पडिक्कल ने खोला कौन सा राज, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Devdutt Padikkal Big revealation before RCB vs CSK says mental shift worked for increased strike rate

यह माइंड गेम का खेल...CSK से मैच से पहले देवदत्त पडिक्कल ने खोला कौन सा राज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में अपने बेहतर स्ट्राइक-रेट का श्रेय शुक्रवार को यहां मानसिकता में बदलाव और अपने शॉट्स की रेंज पर काम करने को दिया।

भाषा बेंगलुरुFri, 2 May 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
यह माइंड गेम का खेल...CSK से मैच से पहले देवदत्त पडिक्कल ने खोला कौन सा राज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में अपने बेहतर स्ट्राइक-रेट का श्रेय शुक्रवार को यहां मानसिकता में बदलाव और अपने शॉट्स की रेंज पर काम करने को दिया। आईपीएल 2025 में पडिक्कल ने अब तक 154.36 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। पिछले कुछ सत्र में उनका स्ट्राइक-रेट 71 (2024), 130 (2023), 122 (2022), 125 (2021) और 124 (2020) बहुत प्रभावी नहीं रहा था। सीएसके के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पडिक्कल ने कहाकि जब आप टी20 क्रिकेट में आते हैं तो आपको मानसिक बदलाव करने की जरूरत होती है। यहां आपको यह समझने की जरूरत होती है कि खेल काफी आगे बढ़ गया है। आपको समय के साथ चलना होगा। हां, मैं जो शॉट खेलना चाहता हूं, उस पर भी काफी काम किया है।

स्पष्ट भूमिका से मिली मदद
इस खब्बू बल्लेबाज को इस सत्र में आरसीबी के लिए लगातार तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। उन्हें इस भूमिका में स्पष्टता का फायदा मिला है। उन्होंने कहाकि जब आपको अपनी भूमिका के बारे में कुछ स्पष्टता होती है तो यह मदद करता है। आपको हालांकि मैदान में जाकर उसे निभाना होता है। उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। उन्होंने कहाकि पिछले कुछ वर्षों के दौरान, मैंने आईपीएल से पहले बहुत अधिक तैयारी नहीं की थी और शायद इसका मेरी बल्लेबाजी पर असर पड़ा। इस साल मुझे आईपीएल सत्र से पहले बल्लेबाजी अभ्यास का मौका मिला और मैंने अपनी बल्लेबाजी पर वास्तव में काम किया।

ये भी पढ़ें:MI की लगातार जीत में छुपा दिलचस्प संयोग, क्या इस सीजन भी होगा कमाल?
ये भी पढ़ें:एक अर्श तो दूसरी फर्श पर, पांच बार की IPL चैंपियन दो टीम; गजब ही है यह कहानी

वापसी करेंगे फिल साल्ट
टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट बुखार के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। पडिक्कल ने कहाकि इंग्लैंड का यह खिलाड़ी इस मुकाबले में वापसी करने की राह पर है। उन्होंने कहाकि वह मेडिकल टीम के संपर्क में हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। लगातार बारिश के कारण आरसीबी को शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना नेट सत्र रद्द करना पड़ा और यहां तक कि चेन्नई सुपर किंग्स को भी अपना सत्र छोटा करना पड़ा। शनिवार को भी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसका प्रभाव मैच पर पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।