Notice issued to 61 societies of Ghaziabad, what is the matter गाजियाबाद की 61 सोसाइटियों को नोटिस जारी, क्या है मामला, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNotice issued to 61 societies of Ghaziabad, what is the matter

गाजियाबाद की 61 सोसाइटियों को नोटिस जारी, क्या है मामला

गाजियाबाद में भूजल (ग्राउंड वाटर) दोहन के लिए 61 सोसाइटियों को गुरुवार को नोटिस जारी किए गए हैं। भूजल विभाग ने इन सभी सोसाइटियों से 30 दिन में जवाब मांगा है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद की 61 सोसाइटियों को नोटिस जारी, क्या है मामला

गाजियाबाद में भूजल (ग्राउंड वाटर) दोहन के लिए 61 सोसाइटियों को गुरुवार को नोटिस जारी किए गए हैं। भूजल विभाग ने इन सभी सोसाइटियों से 30 दिन में जवाब मांगा है।

जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक विकास भवन में सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें नगर निगम से सोसाइटियों में पानी की आपूर्ति की जानकारी ली गई, जिसमें बताया गया कि 61 सोसाइटी को भूजल दोहन पर नोटिस जारी किया गया है। इन सोसाइटियों को बनाने के दौरान पेयजल आपूर्ति का उचित इंतजाम नहीं किया गया, जिससे इन सोसाइटी में भूजल का उपयोग किया जा रहा है। यहां की पेयजल आपूर्ति भूजल दोहन पर ही टिकी है। 

बैठक में निर्देश दिए गए कि इन सोसाइटियों में जलापूर्ति किस तरह से की जा सकती है, इसकी स्थिति स्पष्ट की जाए। बैठक में जिला भूगर्भ जल की नोडल सृष्टि जायसवाल, सहायक उपयुक्त रतिका गुप्ता, अधिशासी अभियंता (सिविल) प्रमोद कुमार शर्मा, अश कुमार, सीपी सिंह रावल, रेंज अधिकारी संजय कुमार, एनके पांडे, डाईड्रोलाजिस्ट अंकिता राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अवैध रूप से चल रहे तीन आरओ प्लांट सील : अवैध आरओ प्लांट और कार धुलाई सेंटर को लेकर छह शिकायतें मिलीं। इनमें से तीन प्लांट सील किए गए, जबकि तीन ने खुद ही अपने बोरवेल बंद कर लिए।

नगर निगम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाएगा

बैठक में सोसाइटी में पेयजल आपूर्ति के लिए नगर निगम को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद को देने के लिए कहा गया है, जिससे सोसाइटी में अवैध रूप से हो रहे भूजल दोहन को रोका जा सके।

नलकूप रजिस्ट्रेशन के पांच आवेदन मंजूर किए

बैठक में बताया गया कि नलकूप रजिस्ट्रेशन के लिए सात, एनओसी के लिए छह, एनओसी के नवीनीकरण के लिए 20 आवेदन मिले हैं। नलकूप रजिस्ट्रेशन के पांच और एनओसी देने के दो आवेदन स्वीकृत हो पाए हैं।