Jharkhand Team Shines at Eastern India Zonal Strengthlifting Games Winning 9 Medals स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में झारखंड का जलवा, 9 पदकों के साथ रचा इतिहास, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Team Shines at Eastern India Zonal Strengthlifting Games Winning 9 Medals

स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में झारखंड का जलवा, 9 पदकों के साथ रचा इतिहास

दार्जिलिंग में 25 से 27 अप्रैल 2025 तक आयोजित ईस्टर्न इंडिया जोनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में झारखंड टीम ने 9 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। नील अमृत त्रिपाठी ने 68 किग्रा वर्ग में 4 रिकॉर्ड बनाकर 2...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 2 May 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में झारखंड का जलवा, 9 पदकों के साथ रचा इतिहास

दार्जिलिंग (सिलिगुरी) में 25 से 27 अप्रैल 2025 तक आयोजित ईस्टर्न इंडिया जोनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में झारखंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ईस्ट सिंहभूम जिला स्ट्रेंथलिफ्टिंग सचिव नील अमृत त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। नील अमृत त्रिपाठी ने 68 किग्रा जूनियर और सीनियर वर्ग में टू हैंड कर्लिंग में 52.5 किग्रा और हैकलिफ्ट में 265 किग्रा भार उठाकर 4 रिकॉर्ड बनाते हुए 2 स्वर्ण पदक जीते। देबजीत प्रतिहार (52 किग्रा) ने एक स्वर्ण और एक रजत, कृष रॉय (76 किग्रा) ने एक स्वर्ण और एक रजत, रमेश बारीक (85 किग्रा) ने एक स्वर्ण, और अर्शदीप सिंह (95 किग्रा) ने 2 रजत पदक अपने नाम किए।

सायन हाल्दार (68 किग्रा) ने चौथा स्थान प्राप्त किया। यह जीत आगामी ऑल इंडिया स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स, सिक्किम के लिए झारखंड टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।