Ajay Devgn Raid 2 Day 1 Box Office Collection surpass these films released in 2025 Sky Force Jaat Kesari 2 ‘रेड-2’ ने साल 2025 में रिलीज हुईं इन 10 फिल्मों को पछाड़ा, पहले दिन कमाए इतने करोड़, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAjay Devgn Raid 2 Day 1 Box Office Collection surpass these films released in 2025 Sky Force Jaat Kesari 2

‘रेड-2’ ने साल 2025 में रिलीज हुईं इन 10 फिल्मों को पछाड़ा, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Raid 2 Opening Day Collection: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड-2’ ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कलेक्ट किया है। इतना ही नहीं, साल 2025 में रिलीज हुईं कई फिल्मों को पीछे भी छोड़ा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
‘रेड-2’ ने साल 2025 में रिलीज हुईं इन 10 फिल्मों को पछाड़ा, पहले दिन कमाए इतने करोड़

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘रेड-2’ ने पहले दिन अच्छी-खासी कमाई की है। दरअसल, अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म के रिलीज होने से पहले ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया था कि ये फिल्म पहले दिन 11 से 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी। लेकिन इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा का कारोबार कर डाला है। इतना ही नहीं, ‘स्काई फार्स’, ‘जाट’, ‘केसरी 2’ जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।

रेड-2 का पहले दिन का कलेक्शन

‘रेड’ ने पहले दिन 10.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड-2’ ने ओपनिंग डे पर 18.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इन फिल्मों को पछाड़ा

‘रेड-2’ ने 18.25 करोड़ रुपये की कमाई कर सिर्फ ‘रेड’ को ही नहीं बल्कि साल 2025 में रिलीज हुईं 10 फिल्मों को भी पछाड़ा है। यहां देखिए इन 10 फिल्मों के नाम।

1.रेड 2 - 18.25 करोड़

2. स्काई फोर्स - 15.30 करोड़

3. जाट - 9.62 करोड़

4. केसरी चैप्टर 2 - 7.84 करोड़

5. गेम चेंजर - 6.75 करोड़

6. देवा - 5.78 करोड़

7. द डिप्लोमैट - 4.03 करोड़

8. बैडएस रवि कुमार - 3.52 करोड़

9. फतेह - 2.61 करोड़

10. इमरजेंसी - 2 करोड़

11. मेरे हस्बैंड की बीवी- 1.5 करोड़

इन दो फिल्मों से रही पीछे

‘रेड-2’ ने इन 10 फिल्मों को तो पछाड़ दिया है, लेकिन ‘छावा’ और ‘सिकंदर’ से आगे नहीं निकल पाई है। विकी कौशल की ‘छावा’ ने 33.10 करोड़ रुपये और सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने 27.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।