सुपौल : जिला निबंधन कार्यालय परिसर में खुला जीविका दीदी की रसोई
सुपौल में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन किया। यह रसोई निबंधन कार्यालय में खोली गई है, जिससे लोगों को कम कीमत पर पौष्टिक खाना मिलेगा। जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों के प्रयासों...

सुपौल। जिला निबंधन कार्यालय परिसर स्थित जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने फीता काटकर किया । उसके बाद जीविका दीदी की रसोई का जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं जिला परियोजना प्रबंधक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलन किया । जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिला में संचालित सभी 5 जीविका दीदी की रसोई संचालन बेहतर तरीके से कर रही है । इसी के कारण जिला निबंधन कार्यालय में भी इसकी शुरुआत की जा रही है । इसके खुलने से यहां आने वाले लोगों को कम कीमत पर शुद्ध एवं पौष्टिक खाना मिल सकेगा ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने कहा कि जीविका दीदी की रसोई खुलने से दीदियों की आमदनी भी बढ़ेगी साथ ही शुद्ध खाना भी मिलेगा । निबंधन कार्यालय में शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों खाना उपलब्ध होगा । जिसका पेमेंट कैश के साथ ऑनलाईन भी किया जा सकेगा । निबंधन कार्यालय में संचालित होने वाले इस जीविका दीदी की रसोई में 8 से 10 दीदियों को रोजगार भी मिलेगा । जिला के निबंधन कार्यालय में खुलने वाले जीविका दीदी की रसोई के कार्यक्रम में जिला स्तरीय प्रबंधक श्रवण कुमार झा , जीविकोपार्जन विशेषज्ञ रंजीत कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अशोक कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।