Pehchan Kon 1969 Highest Earning Bollywood First Film To Run 100 Days in theatre Rajesh Khanna Sharmila Tagore Aaradhna सिनेमाघरों में 100 दिन चलने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, 1969 में की थी सबसे ज्यादा कमाई
Hindi Newsफोटोमनोरंजनसिनेमाघरों में 100 दिन चलने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, 1969 में की थी सबसे ज्यादा कमाई

सिनेमाघरों में 100 दिन चलने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, 1969 में की थी सबसे ज्यादा कमाई

पहचान कौन? में आज हम आपको साल 1969 में रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का नाम बता रहे हैं। यह फिल्म 100 दिनों तक सिनेमाघरों में चली थी।

Harshita PandeyFri, 2 May 2025 04:08 PM
1/8

राजेश खन्ना

पहचान कौन में आज हम आपको राजेश खन्ना की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसने साल 1969 में सबसे ज्यादा कमाई की थी।

2/8

1969 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म में राजेश खन्ना के साथ शर्मिला टैगोर नजर आई थीं।

3/8

पहचान पाए फिल्म का नाम?

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था आराधना।

4/8

सिनेमाघरों में 100 दिनों तक चली थी फिल्म

आईएमडीबी के मुताबिक, आराधना बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जो 100 दिनों तक सिनेमाघरों में लगी थी।

5/8

कितना था फिल्म का बजट

sacnilk.com के मुताबिक, आराधना का बजट 80 लाख था। वहीं, फिल्म ने दुनियाभर में करीब 6.90 करोड़ की कमाई की थी।

6/8

शर्मिला टैगोर को मिला था अवार्ड

शर्मिला टैगोर को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था। शर्मिला को जब अवार्ड मिला था तब वो प्रेग्नेंट थीं। वो सैफ अली खान को जन्म देने वाली थीं।

7/8

शक्ति समानता ने डायरेक्ट की थी फिल्म

राजेश खन्ना इस फिल्म के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाए जाने लगे। फिल्म को शक्ति समानता ने डायरेक्ट किया था।

8/8

कितनी है फिल्म की रेटिंग

राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7. 6 है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।