दो शिक्षक निलंबित, चार की वेतन वृद्धि रोकी
Meerut News - मेरठ में बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर कई स्कूलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई शिक्षकों की अनुपस्थिति और अनियमितताएं पाई गईं। दो शिक्षकों को निलंबित किया गया, जबकि चार की वेतन वृद्धि रोक दी...

मेरठ। बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई स्कूलों में शिक्षक व इंचार्ज अध्यापक अनुपस्थित मिले तो कई जगहों पर अनियमितताएं पाई गईं। इस पर दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया जबकि चार की वेतन वृद्धि रोक दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि एक मई को खंड शिक्षा अधिकारी सरूरपुर कुसुम सैनी ने प्राथमिक विद्यालय करनावल नंबर एक सररूपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल तीन दिनों से बंद मिला। इंचार्ज अध्यापक को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बागपत गेट नंबर दो किराए के भवन में संचालित है।
विद्यालय की इंचार्ज अध्यापक द्वारा प्रबंध समिति का खाता अपने नाम न कराने और भवन स्वामी को किराए का भुगतान न करने का दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय दिलावरा विकास रोहटा व प्राथमिक विद्यालय शाहपुर जैनपुर रोहटा का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में दिलावरा के प्रधान अध्यापक छह दिन से और शाहपुर जैनपुर में तैनात उनकी पत्नी भी छह दिन से अनुपस्थित मिली। दोनों का छह दिन का वेतन काटने के साथ दो वेतन वृद्धि रोकी गई है। इसके अलावा इंचार्ज अध्यापिका को भी दोषी मानते हुए आगामी वेतन वृद्धि रोक दी गई है। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी नगर में कार्यरत सहायक अध्यापिका को वायरल वीडियो में दोषी पाए जाने पर आगामी वेतन वृद्धि रोकी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।