Brother-in-law and brother-in-law entered the house and brutally beat the woman made her half naked FIR जेठ-देवर ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा, अर्धनग्न कर दिया, FIR, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBrother-in-law and brother-in-law entered the house and brutally beat the woman made her half naked FIR

जेठ-देवर ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा, अर्धनग्न कर दिया, FIR

यूपी के अंबेडकरनगर जिले में एक महिला की जेठ और देवर ने घर में घुसकर पिटाई कर दी। महिला के घर में घुसकर उसके जेठ व देवर ने मारपीट करते हुए उसके कपड़े खींच कर अर्धनग्न कर दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
जेठ-देवर ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा, अर्धनग्न कर दिया, FIR

यूपी के अंबेडकरनगर में मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद में सोने जा रही महिला के घर में घुसकर उसके जेठ व देवर ने मारपीट करते हुए उसके कपड़े खींच कर अर्धनग्न कर दिया। थाना पर सुनवई न होने से निराश पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

मालीपुर के एक गांव की महिला ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी जेठानी के मोबाइल पर अज्ञात फोन से गाली गलौज दी जा रही थी तो जेठानी ने आरोप लगाया कि उसी ने नंबर दिया है। इसी बात पर वह गाली देने लगीं। बीते 26 अप्रैल की रात जब वह घर में सोने जा रही थी उसी बीच जेठ, देवर, जेठानी, जेठ की पुत्रियां घर में घुस आईं और लाठी डंडे व लात घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसे गम्भीर चोटें आईं। इसी दौरान देवर व जेठ ने मिल कर पीड़िता का कपड़े खींच कर उसे अर्धनग्न कर दिया, जिससे वह शर्मशार हो गई।

ये भी पढ़ें:स्कूल जाने के लिए निकली बीए की छात्रा प्रेमी के साथ भागी, जेवर और नकदी भी ले गई

आरोप है कि जेठ ने उसके गाल पर दांत भी गड़ा दिए, जिसके निशान पड़ गये। पीड़िता ने बताया कि घटना की शिकायत मालीपुर पुलिस से की गई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। शिकायत पर गम्भीर एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने व महिला की लज्जा भंग करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।