गंगा एक्सप्रेस वे पर उतरा वायु सेना का विमान एएन-32, दिखी एयरफोर्स की ताकत
Shahjahnpur News - भारतीय वायुसेना ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर विमानों की सफल लैंडिंग की, जिसमें एएन-32 और सी 130जे सुपर हरक्यूलस शामिल थे। यह कार्यक्रम दो महीने की तैयारी के बाद हुआ। एक्सप्रेस-वे देश का पहला ऐसा...

शाहजहांपुर, भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को गंगा एक्सप्रेस-वे पर अपने विमानों की सफल लैंडिंग कराकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। एक्सप्रेसवे के 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर दोपहर 12:48 बजे सबसे पहले एएन-32 विमान ने ‘टच एंड गो किया। फिर दूसरे विमान सी 130जे सुपर हरक्यूलस ने एक्सप्रेस-वे पर 1 बजकर 32 मिनट पर लैंड किया। इस एक्सप्रेस वे पर शाम को तीन घंटे का नाइट लैंडिंग शो होगा, जो शाम 7 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा। शनिवार को भी दिन में फाइटर प्लेन एयर शो करेंगे। गंगा एक्सप्रेस-वे पर विमान लैंडिंग का यह पूर्व नियोजित कार्यक्रम था, जिसकी तैयारी करीब दो महीने पहले से की जा रही थी।
उसी तैयारी को शुक्रवार को मूर्त रूप दिया गया। गंगा एक्सप्रेस-वे यूपी का चौथा ऐसा एक्सप्रेस-वे है, जिसमें हवाई पट्टी है। यह रात में लैंडिंग की क्षमता वाला देश का पहला एक्सप्रेस-वे है। गंगा एक्सप्रेस-वे 36,230 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यह 594 किलोमीटर लंबा है, जो मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा है। उन्नत मशीनों और तकनीकी से लैस कुशल तकनीशियनों से दक्ष इंजीनियरो की टीम एक्सप्रेस वे को मूर्त रूप देने में तत्परता से जुटी है । एयरस्ट्रिप पर गूजें देशभक्ति के तराने, देशभक्तिमय हुआ माहौल घड़ी में ठीक 11:11 बज रहे थे, जलालाबाद के गंगा एक्सप्रेस वे पर पीरु हवाई पट्टी पर देशभक्ति के तराने, देशभक्ति गीत बजने लगे। कुछ पलों के लिए ऐसा प्रतीत हुआ कि देश के बार्डर पर उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों को देखने के लिए देशभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी हो। वीवीआईपी, वीआईपी, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों व स्कूली बच्चों के लिए बनाएं गये पंडालों में देशभक्ति मय माहौल देखने को मिला। बगैर पास वाले ग्रामीणों ने खेतों में खड़े होकर देखा आसमान में नजारा: पीरू, दियूरा, छत्तरपट्टी, अतिवरा, झरहरहरिपुर, रजपुरा आसपास ग्रामीणों ने एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों का करतब अपने अपने खेतों में आकर देखा। इन लोगों के पास न होने के चलते इनको एक किलोमीटर पहले ही सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोक दिया गया था। फिर भी इनका हौसला कम न हुआ और यह लोग खेत में खड़े होकर आसमान में टकटकी लगाए विमानों को देखते हुए नजर आए। कस्तूरबा की बच्चियां ने तिरंगामय पोशाक में लगाएं वंदेमातरम के नारे: हवाई पट्टी पर एयरशो देखने के लिए वैसे तो जिले से विभिन्न सरकारी, प्राइवेट स्कूलों से 700 स्कूली बच्चों को डीएम की ओर पास जारी कर आमंत्रित किया गया था। इनमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय तिलहर, भावलखेड़ा, ददरौल की बच्चियों तिरंगामय पोशाक में वंदेमातरम, भारत माता के नारे लगाकर माहौल को देशभक्ति कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।