Smart Meters Installed by Energy Corporation for Accurate Monitoring सरकारी कनेक्शन पर लगे 1100 स्मार्ट मीटर, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSmart Meters Installed by Energy Corporation for Accurate Monitoring

सरकारी कनेक्शन पर लगे 1100 स्मार्ट मीटर

Hapur News - तीन महीने से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रहा है ऊर्जा निगम ऊर्जा निगम सरकारी कनेक्शन के बाद घरेलू कनेक्शन पर लगेंगे स्मार्ट मीटर फोटो संख्या...19

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 3 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी कनेक्शन पर लगे 1100 स्मार्ट मीटर

ऊर्जा निगम ने सरकारी कनेक्शन पर 1100 स्मार्ट मीटर लगा दिए है। शेष मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। इसके बाद घरेलू कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। नगर के लोगों को जल्द ही स्मार्ट मीटर लगने की उम्मीद है। जिससे वो अपने हिसाब से ही मीटर चालू कर बिजली की आपूर्ति कर सके। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि स्मार्ट मीटर में रिचार्ज होने के बाद ही स्मार्ट मीटर से बिजली सप्लाई चालू होगी। तीन महीने में विभाग ने 1100 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। स्मार्ट मीटर बिजली की खपत को डिजीटल रूप से मापता है और बिजली के बिलों को ऑनलाइन बताता है।

स्मार्ट मीटर का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में ऊर्जा खपत की सटीक मॉनिटरिंग करना, बिजली की बर्बादी को रोकना और पारदर्शिता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि शेष स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। जल्द ही उनको लगा दिया जाएगा। जिसके बाद घरेलू कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। वहीं कोई भी अधिकारी या कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए रिश्वत की मांग करता है तो, शिकायत आने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।