Why Delhi NCR Weather Sudden Change Today With Heavy Rain Thunderstorm भयंकर तूफान, तेज बारिश; दिल्ली में अचानक मॉनसून जैसा क्यों हो गया मौसम?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsWhy Delhi NCR Weather Sudden Change Today With Heavy Rain Thunderstorm

भयंकर तूफान, तेज बारिश; दिल्ली में अचानक मॉनसून जैसा क्यों हो गया मौसम?

मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है। लेकिन सवाल ये भी है कि भीषण गर्मी और लू के बीच आखिर मौसम में ये बदलाव आया क्यों?

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
भयंकर तूफान, तेज बारिश; दिल्ली में अचानक मॉनसून जैसा क्यों हो गया मौसम?

Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह अचानक बदले हुए मौसम के साथ हुई। तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश से लोगों की नींद खुली। बारिश ऐसी कि कुछ देर में दिल्ली की कई सड़कें पानी-पानी हो गई। मौसम का असर उड़ानों पर भी पड़ा। कुछ फ्लाइट डायवर्ट हो गईं तो कई सारी फ्लाइट लेट हो गईं। भीषण गर्मी के बीच मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है। लेकिन सवाल ये भी है कि भीषण गर्मी और लू के बीच आखिर मौसम में ये बदलाव आया क्यों?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि मौसम में यह अचानक बदलाव नमी और हवा के पैटर्न से जुड़े कारणों के चलते हुआ है। इस क्षेत्र में नमी और हवा में बदलाव अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आया है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान , उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में आए मौसम में बदलाव का असर भी दिल्ली में देखा गया है। यहां बदलते मौसम के चलते दिल्ली की हवा में बदलाव हुआ। इस के अलावा दिल्ली के निचले स्तरों पर 50 किमी प्रति घंटे से तेज दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही थी, जिससे वेदर सिस्टम और तेज हो गया।

IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में इस पूरे हफ्ते आंधी और बारिश की चेतावनी दी है। इसमें आज और कल के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट आ सकती है। वहीं शुक्रवार सुबह आया आंधी तूफान इतना भयानक था कि कई जगह पेड़ उखड़ गए और तो एक मकान भी ढह गया जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई। आंधी तूफान के बाद कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश भी हुई। इस दौरान मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया था।

खराब मौसम में ढहा मकान

दिल्ली में सुबह भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में एक मकान के ढहने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण एक पेड़ मकान पर गिर गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मकान ढहने की सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि तेज हवाओं के कारण द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में बने एक कमरे पर नीम का पेड़ गिर गया, जिससे मकान ढह गया। उन्होंने बताया कि मलबे में एक महिला, उसका पति और उनके तीन बच्चे दब गए।

अधिकारी ने बताया, पुलिस और अग्निशमन विभाग की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया और जाफरपुर कलां के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया।

भाषा से इनपुट