Federal bank share fall 5 percent post Q4 result buy sell or hold know here तिमाही नतीजे के बाद इस शेयर को बेचने की होड़, एक्सपर्ट बोले- मुनाफे के लिए खरीदो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Federal bank share fall 5 percent post Q4 result buy sell or hold know here

तिमाही नतीजे के बाद इस शेयर को बेचने की होड़, एक्सपर्ट बोले- मुनाफे के लिए खरीदो

Federal bank share price: शुक्रवार को फेडरल बैंक के शेयर 5 फीसदी तक टूट गए और भाव 187 रुपये के स्तर तक आ गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर का अपर प्राइस 196.90 रुपये था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
तिमाही नतीजे के बाद इस शेयर को बेचने की होड़, एक्सपर्ट बोले- मुनाफे के लिए खरीदो

Federal bank share price: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तूफानी तेजी थी। इस माहौल में भी कुछ बड़े शेयर बिकवाली मोड में नजर आए। इनमें से एक शेयर फेडरल बैंक का है। मार्च तिमाही नतीजों के बाद शुक्रवार को फेडरल बैंक के शेयर 5 फीसदी तक टूट गए और भाव 187 रुपये के स्तर तक आ गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर का अपर प्राइस रेंज 196.90 रुपये था। शेयर के 52 हफ्ते का लो 148.25 रुपये है। जून 2024 को इस शेयर ने निचले स्तर को टच किया।

कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे

वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में फेडरल बैंक का मुनाफा 12.37 प्रतिशत बढ़कर 1,091 करोड़ रुपये रहा। ब्याज के अलावा अन्य आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है। बैंक ने कहा कि शुद्ध ब्याज आय मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 2,377 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,195 करोड़ रुपये थी। ब्याज के अलावा अन्य आय सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 1,006 करोड़ रुपये रही। इस श्रेणी में बैंक की सर्वाधिक है। इस अवधि में बैंक की ग्रॉस एनपीए घटकर 1.84 प्रतिशत रही जो इससे पिछली तिमाही में 1.94 प्रतिशत थी।

शेयर पर दांव लगाना सही या नहीं

इन्वेस्टेक ने फेडरल बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी। इन्वेस्टेक ने 220 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये के संशोधित लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है। इसी तरह IIFL ने अपनी 'खरीदें' रेटिंग को बरकरार रखी है लेकिन टारगेट को 218 रुपये से घटाकर 210 रुपये कर दिया। मोतीलाल ओसवाल ने 230 रुपये के लक्ष्य के साथ अपनी 'खरीदें' रेटिंग को दोहराया। वहीं, नुवामा ने फेडरल बैंक पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग को दोहराया, लक्ष्य मूल्य को 215 रुपये से बढ़ाकर 230 रुपये कर दिया। एक अन्य ब्रोकरेज नोमुरा ने इस शेयर को 'खरीदने' की सलाह दी है। हालांकि इसने टारगेट प्राइस को 225 रुपये से घटाकर 220 रुपये कर दिया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।