No bullets fired, no lathis, Delhi Police Crime Branch nabbed gangrape accused from road, incident captured on CCTV न गोली चलाई, न लाठी; दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोपी ऐसे दबोचा; CCTV में कैद हुआ वाकया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNo bullets fired, no lathis, Delhi Police Crime Branch nabbed gangrape accused from road, incident captured on CCTV

न गोली चलाई, न लाठी; दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोपी ऐसे दबोचा; CCTV में कैद हुआ वाकया

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वजीराबाद इलाके से गैंगरेप के एक फरार हथियारबंद आरोपी को बीच सड़क पर हल्का बल प्रयोग कर धर दबोचा। इस दौरान पुलिस की ओर से न कोई फायरिंग की गई, न लाठी चली। बीते शनिवार की रात में हुआ यह पूरा घटनाक्रम मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेयFri, 2 May 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on
न गोली चलाई, न लाठी; दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोपी ऐसे दबोचा; CCTV में कैद हुआ वाकया

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वजीराबाद इलाके से गैंगरेप के एक फरार हथियारबंद आरोपी को बीच सड़क पर हल्का बल प्रयोग कर धर दबोचा। इस दौरान पुलिस की ओर से न कोई फायरिंग की गई, न लाठी चली। बीते शनिवार की रात में हुआ यह पूरा घटनाक्रम मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने आरोपी जावेद उर्फ पव्वा के कब्जे से पिस्टल एवं कारतूस भी बरामद किया है। जावेद ख्याला थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 33 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक युवती ने नबी करीम थाने में इस साल जनवरी में गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया था कि उसके दोस्त अंकुश ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। फिर बीते साल दिसंबर में अंकुश के दोस्त जावेद ने भी पिस्टल दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। नबी करीम पुलिस ने अंकुश को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन जावेद फरार चल रहा था।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि जावेद के वजीराबाद इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। एसआई प्रदीप गोदारा ने गहन निगरानी और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसका ठिकाना ढूंढ निकाला। इसके बाद बीते शनिवार 26 अप्रैल की रात साढ़े 8 बजे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर नीरज शर्मा की देखरेख में एसआई बलराज एवं एएसआई देवेंद्र कुमार की टीम ने वजीराबाद इलाके में जगतपुर पुश्ते पर रात को छापा मारा। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम सादी वर्दी में प्राइवेट कार से मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने जावेद को देखते ही दबोच लिया। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए जावेद ने पिस्टल निकाल ली और फायरिंग भी कर दी, लेकिन गनीमत रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी।

सीसीटीवी फुटेज में दो पुलिसकर्मी जावेद को सड़क के किनारे गिराकर दबोचते दिख रहे हैं। क्राइम ब्रांच के जवानों ने करीब पांच से छह मिनट तक उसे नीचे गिराकर दबाए रखा। इसके बाद वजीराबाद थाने के दो पुलिसकर्मी भी मौके पर सहायता करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान आसपास भगदड़ मच गई और दुकानदार मौके से भाग गए, लेकिन हालात समझने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जावेद ख्याला थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसने 2013 से अब तक 33 आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमें लूट, डकैती और चोरी के मामले शामिल हैं।