International Labor Day Celebrated in Jharkhand Unity and Rights of Workers Emphasized मजदूरों को आज भी जागरूक होकर अपने हक के लिए लड़ने की जरूरत : दिल बहादुर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInternational Labor Day Celebrated in Jharkhand Unity and Rights of Workers Emphasized

मजदूरों को आज भी जागरूक होकर अपने हक के लिए लड़ने की जरूरत : दिल बहादुर

राष्ट्रीय झारखंड मजदूर संघ ने आदिवासी भवन करनडीह में अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सभा का आयोजन किया। अध्यक्ष दिल बहादुर ने मजदूरों के बलिदान और संघर्ष को याद किया और उनके अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 2 May 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
मजदूरों को आज भी जागरूक होकर अपने हक के लिए लड़ने की जरूरत : दिल बहादुर

राष्ट्रीय झारखंड मजदूर संघ के तत्वाधान में आदिवासी भवन करनडीह में अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष सह अधिवक्ता दिल बहादुर ने कहा कि आज का दिन मजदूरों का बलिदान, त्याग और संघर्ष का प्रतीक है। मजदूरों का हक और अधिकार की लड़ाई आज भी जारी है और वर्तमान समय में मजदूरों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मजदूरों की एकता बनाए रखने एवं जागरुक होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई जारी रखने की जरूरत है। शहीद मजदूरों एवं कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

साथ ही घटना की कड़ी निन्दा की गई। सभा को महासचिव कृतिवास मंडल, दिनेश कर्मकार, राजू बेसरा, सुनील प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया। सुलोचना देवी, चुनू हेंब्रम, हृषेंदु केशरी, मंगल टुडू, संजीव चक्रवर्ती, सोनू नाग, दुर्गा सोरेन आदि ने सभा की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।