UP Weather Rain: हो जाएं तैयार, यूपी में इन जिलों में अगले 3 घंटे में आंधी-तूफान और बारिश चेतावनी
UP Weather Rain updates: यूपी मेंअगले 3 घंटों में औरैया, बांदा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ समेत में कई जिलों पर 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है।

यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। मई महीने के पहले ही दिन यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के कई जिलों में गुरुवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलती रही जबकि गोरखपुर के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज अगले 3 घंटों में औरैया, बांदा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, महोबा, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव में कई स्थानों पर 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही मध्यम गरज के साथ आंधी-तूफान और बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को बादलों की आवाजाही के बीच तेज पुरवा चली। हवा के झोंको की गति 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही। इससे दिन में गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हवा के तेज झोंकों ने दो पहिया पर चलने वालों को परेशान किया। पुरवा चलने से रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। आज सुबह से ही हवा तेज रही। भले ही तापमान ज्यादा ऊपर नहीं गया लेकिन बाद में धूप निकलने और हवा में नमी ज्यादा होने से उमस ने बेहाल किया।
अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार तेज हवा का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ को पुरवा हवा से पर्याप्त नमी मिल रही है जिसकी वजह से यह यूपी के ऊपर ठिठक गया है। वायुमंडल में चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं। इस बीच बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।
4 और 5 को इन जिलों में बारिश की संभावना
वहीं चार और पांच मई को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।