Heavy Rain Causes Widespread Flooding in Pilkhwa Local Residents Demand Drainage Maintenance पिलखुवा : एक घंटे की बारिश में जलमग्न हुआ नगर, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHeavy Rain Causes Widespread Flooding in Pilkhwa Local Residents Demand Drainage Maintenance

पिलखुवा : एक घंटे की बारिश में जलमग्न हुआ नगर

Hapur News - शुक्रवार सुबह हुई एक घंटे की बारिश ने नगर को जलमग्न कर दिया। छात्र जलभराव से स्कूल पहुंचे, जबकि नगरवासियों ने नालों की सफाई में नगर पालिका की लापरवाही की निंदा की। बारिश से गर्मी से राहत मिली, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 2 May 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
पिलखुवा : एक घंटे की बारिश में जलमग्न हुआ नगर

एक घंटे की बारिश ने शुक्रवार सुबह पूरा नगर जलमग्न कर दिया। छात्र जलभराव से होकर स्कूल पहुंचे। लोगों का कहना है कि नालों की सफाई का दावा करने वाली पालिका के दावों की पोल खुल गई है। वहीं बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। नगर के मोहल्ला शिवाजी नगर, रेलवे रोड गंज, भिकनपुरा, सद्दीकपुरा, प्रहलादनगर, गढ़ी समेत पूरे नगर में जलभराव हो गया। इस दौरान छात्र जलभराव से ही होकर स्कूल पहुंचे। जलभराव होने से लोगों में आक्रोश है। नगरवासियों का कहना है, अभी तो मानसून नहीं आया है। जब भी एक घंटे की बारिश से नगर में जलभराव हो गया है।

पूर्व में नालों की सफाई कराने के लिए काफी बार नगर पालिका में लिखित शिकायत दी जा चुकी है, फिर भी नगर पालिका ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि मानसून आने से पूर्व नगर पालिका नालों की सफाई कराने का काम करे, जिससे नगर में जलभराव की स्थिति न होने पाए। बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ा। कहना इनका मानसून से पूर्व नालों की सफाई कराई जाएगी। किसी ने भी लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। - विभू बंसल, चेयरमैन, नगर पालिका परिषद पिलखुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।