सफाई कर्मचारियों ने मांगो को लेकर अतिरिक्त निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
सोहना और गुरुग्राम के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 350 से अधिक सफाई कर्मियों ने ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि पिछले 20 सालों से उनकी मांगों को...

सोहना, गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर परिषद सोहना व नगर निगम गुरुग्राम के सफाई कर्मियों ने सड़क पर उतरते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राज्य की सरकार को कर्मचारियों की गैर हितेशी करार दिया। वहीं नगर निगम गुरुग्राम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर अतिरिक्त निगमायुक्त महाबीर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को नगर परिषद के 150 के करीब सफाई कर्मी सोहना में तो वहीं गुरुग्राम निगम के 200 से अधिक सफाईकर्मी दोहपर बाद अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए। सड़कों पर उतरने से पहले सभी कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय में एकजुट हुए।
यूनिट प्रधान विक्रम की अध्यक्षता में बाजार में प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रैली निकाली। रैली के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ में नारे लगाए। सरकार पर कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करना और उनकी मांगों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। यूनिट प्रधान विक्रम ने बताया कि राज्य की सरकारें पिछले करीब 20 साल से सफाई कर्मियों की मांगों को सुनने के बाद झूठें आश्वासन देती आ रही है। सफाई कर्मियों की मांगों को राज्य में दो हजार में बनी इनेलो सरकार के बाद 10 साल कांग्रेस और अब 11 वर्ष भाजपा की सरकार को सत्ता में हो गए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को वोट मांगने के दौरान सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन सत्ता में आने के बाद नेता और प्रदेश मुखिया तक अपने वायदों को भूल जाते हैं। प्रधान ने कहा कि कर्मचारियों की ताकत सरकार जानती है। जिस दिन अपनी हट पर आ जाते हैं। उसके बाद किसी की सुनने वाले नहीं होते है। विरोध प्रदर्शन रैली के में कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उसके बाद परिषद कार्यालय में वापस पहुंच मुख्यमंत्री के नाम मांगा पत्र कार्यकारी अधिकारी को सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।