Siddharthnagar Rice Purchase Scam SIT Arrests Accused and Issues Notice to PCF Manager सिद्धार्थनगर में धान खरीद घोटाले में फरार एक आरोपित गिरफ्तार , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Rice Purchase Scam SIT Arrests Accused and Issues Notice to PCF Manager

सिद्धार्थनगर में धान खरीद घोटाले में फरार एक आरोपित गिरफ्तार

Siddhart-nagar News - -एसआईटी और एसओजी की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी, दर्ज है गबन का केस -पीसीएफ

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 2 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
सिद्धार्थनगर में धान खरीद घोटाले में फरार एक आरोपित गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान खरीद घोटाले में एसआईटी और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वहीं एसआईटी ने मामले में आरोपित पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी के घर महराजगंज पहुंचकर पूछताछ के लिए नोटिस तामील कराया है। सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद में 11 करोड़ का मामला पकड़ में आया था। इसमें पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय समेत कई केंद्र प्रभारियों पर गबन का केस दर्ज हुआ था। डीआईजी बस्ती ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है।

एसआईटी व एसओजी टीम ने शुक्रवार को धान खरीद घोटाले से संबंधित आरोपित मयंक मणि त्रिपाठी पुत्र शिवकुमार त्रिपाठी निवासी थाना त्रिलोकपुर को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय ने बताया कि धान खरीद घोटाले के आरोपित मयंक मणि त्रिपाठी के खिलाफ धारा 409 के तहत केस दर्ज था। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। उसे शुक्रवार को नौगढ़ पीएससी कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही एसआईटी की टीम ने धान खरीद घोटाले से संबंधित आरोपित पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी के घर महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा गांव पहुंचकर पूछताछ का नोटिस भी तामील कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।