Tragic Accident Young Biker Killed by Tractor-Trailer Collision in Amroha अमरोहा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, तीन घंटे बाद हो सकी शव की शिनाख्त, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Accident Young Biker Killed by Tractor-Trailer Collision in Amroha

अमरोहा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, तीन घंटे बाद हो सकी शव की शिनाख्त

Amroha News - अमरोहा में शुक्रवार रात एक ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय बलवंत सिंह के रूप में हुई, जो हसनपुर की दिशा में जा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 3 May 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
अमरोहा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, तीन घंटे बाद हो सकी शव की शिनाख्त

अमरोहा मार्ग पर नगर की मंडी समिति के नजदीक शुक्रवार रात ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। काफी देर बाद युवक की पहचान हो सकी। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेते हुए मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे हुआ। हसनपुर की दिशा से जा रही बाइक मंडी समिति से थोड़ा आगे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। करीब तीन घंटे बाद मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव बसेड़ा खुर्द निवासी 35 वर्षीय बलवंत पुत्र शेर सिंह के रूप में हुई।

परिजन रोते बिलखते कोतवाली पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक बलवंत सिंह मेहनत मजदूरी का परिवार की गुजर बसर कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी व चार बच्चे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।