चोरी की कार के साथ मणिपुर निवासी बदमाश गिरफ्तार
Balia News - बैरिया पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर से कार चुराकर बिहार में बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य मोहम्मद अबुंग मेहताब को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की कार मिली, जिसकी नंबर प्लेट और आरसी बुक फर्जी थी। पुलिस...
बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली-एनसीआर से कार चुराकर बिहार में बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को बैरिया-मांझी मार्ग के सोनबरसा गांव से लगभग 200 मीटर आगे चोरी की कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली निवासी बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसएचओ (बैरिया) राकेश कुमार सिंह के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैरिया-मांझी मार्ग पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गयी। सोनबरसा के आगे घेराबंदी कर एक कार को रोककर जांच की गई तो उसका नंबर प्लेट व आरसी बुक फर्जी पाया गया।
पूछताछ के बाद आरोपी मोहम्मद अबुंग मेहताब को गिरफ्तार कर लिया गया। वह मणिपुर के थौबाल जनपद के लिलोंग थाना क्षेत्र के लिलोंग उकू मानिंग का निवासी है। पुलिस के अनुसार फर्जी आरसी बुक में गाड़ी मालिक का नाम नवीन कुमार पुत्र किशन (मालवीय नगर) दर्ज था, जबकि जांच करने पर पता चला कि उक्त गाड़ी ममता पुत्री किशोरी शर्मा (अलीगढ़) के नाम से दर्ज है। उसका असली पंजीकरण नंबर (यूपी 81 सीएन 1127) है। ममता के पति रामेश्वर दयाल शर्मा ने उक्त गाड़ी चोरी होने की प्राथमिकी भी अलीगढ़ के गांधीनगर थाने में कुछ दिन पहले दर्ज करायी है। एसएचओ ने बताया कि ऑनलाइन जांच के बाद रामेश्वर दयाल से सम्पर्क किया गया। उन्होंने गांधीनगर में कराया गए एफआईआर की कॉपी भेजी। इसके बाद चोरी की कार का खुलासा हो सका। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से गाड़ी चुराकर बिहार में जाली कागज तैयार कर बेचने का धंधा काफी दिनों से करते रहे हैं। बैरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।