भरनो मे सीओ ने किया जन वितरण दुकानदारों के साथ बैठक
फोटो नं 9 बैठक करने सीओ अविनाश कुजूर फोटो नं 9 बैठक करने सीओ अविनाश कुजूरफोटो नं 9 बैठक करने सीओ अविनाश कुजूरफोटो नं 9 बैठक करने सीओ अविनाश कुजूरफोटो

भरनो प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को सीओ अविनाश कुजूर की अध्यक्षता में जन वितरण दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सीओ ने दुकानदारों को बताया कि सरकार के निर्देशानुसार गुमला जिला को स्मार्ट पीडीएस घोषित किया गया है। जिसका प्रशिक्षण सिसई प्रखंड सभागार में 3 मई को दिया जायेगा। भरनो के सभी दुकानदार अपना ई पोश मशीन लेकर शामिल होंगे। प्रखंड स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से खाद्यान का उठाव महीने के अंतिम तिथि तक अग्रिम तौर पर एजीएम को अनिवार्य रूप से करना है। साथ ही सीओ द्वारा यह भी कहा गया कि सभी दुकानदार खाद्यान के अलावा अन्य सामग्री का भी उठाव कर वितरण करें।
मौके पर एजीएम राजकिशोर राम,डीलर अर्खितानंद देवघरिया,सुनील केशरी,सुभानी उरांव सहित प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदार शामिल हुए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।