नशीली दवाएं सप्लाई करने वाले तीन धराये
हरलाखी में पुलिस ने नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की। बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती के नेतृत्व में तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। ये लोग नेपाल बॉर्डर से सटे पिपरौन गांव में...
हरलाखी,एक संवाददाता। बॉर्डर पर नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत गुरुवार को हरलाखी थाने की पुलिस ने पिपरौन गांव के एनडीपीएस मामले में फरार नशीली दवा सप्लाई करने वाले तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसकी पहचान पिपरौन गांव निवासी राहुल सिंह, कन्हैया सिंह व लक्ष्मण गुप्ता के रूप में हुई है। गिरफ्तारी से एक दिन पूर्व बेनीपट्टी एसडीपीओ ने पिपरौन चौक पर राहुल सिंह के दुकान में छापेमारी भी की थी। जहां से नशीली दवा भी बरामद की गई। लेकिन दुकानदार उस समय वहां से फरार हो गया था।
एडीपीओ ने बताया कि तीनों धंधेबाज नेपाल बॉर्डर से सटे पिपरौन गांव में नशीली व प्रतिबंधित दवा बेचने का काम करता है। जिससे सीमावर्ती इलाके के युवा को नशे के शिकंजे में फंसते चुके हैं। पूर्व में बॉर्डर पर तैनात पिपरौन एसएसबी कैंप के जवानों ने तीनों के घर व दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद की थी। छापेमारी के दौरान तीनो धंधेबाज उस समय फरार हो गए। एसएसबी जवानों ने जब्त दवाओं के आधार पर हरलाखी थाना में तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसके बाद से ही तीनो पुलिस की नजर से फरार चल रहे थे। जिसे बेनीपट्टी एसडीपीओ के निर्देश पर कांड के अनुसंधानकर्ता सह अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने फिल्मी अंदाज में तीनों को उसके घर और दुकान से गिरफ्तार कर लिया। दो नामजद धंधेबाज रौशन और मोनू अभी फरार है। गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पिपरौन गांव के अन्य नशीली दवा दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गए। कार्रवाई के बावजूद बिक रहीं नशीली दवाएं बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के सख्ती के बावजूद पिपरौन में प्रतिबंधित व नशीली दवाएं बिक रही है। गांव की एक महिला दुकानदार श्रृंगार की दुकान में नशीली दवाएं बेच रही हैं। वहीं एनएच किनारे पिपरौन दुर्गा मंदिर के निकट दो दुकानों में भारी मात्रा में नशीली दवाएं बेची जाती हैं। दुकान पर काफी संख्या में नशीली दवा सेवन करने वाले युवकों की भीड़ लगी रहती है। तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस मामले में कई केस दर्ज है। कई महीनों से पुलिस को तीनों की तलाश थी। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। -निशिकान्त भारती, एसडीपीओ, बेनीपट्टी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।